सचिन मिश्रा,जमशेदपुर,28 अप्रैल
जमशेदपुर के पूर्वी सिंघ्भुम जिला अंतर्गत जादूगोड़ा स्थित भारत सरकार के उपकर्म युरेनियम कोर्पोरेसन ऑफ इंडिया द्वारा चार किलोमीटर लम्बी सड़क के आतिक्रमण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है . UCIL द्वारा चार किलोमीटर लम्बी सड़क के साथ सड़क किनारे लगे बिजिली के पोल को भी चाहरदिवारी कर अतिक्रमित किया गया है जिसके चलते अब बिजिली विभाग को भी काफी परेशानी हो रही है चुकी सड़क किनारे लगे बिजिली के पोल को भी चाहरदिवारी बना का अन्दर ले लिया गया है जिसके बाद अब वहा बिजिली विभाग चाह कर भी कोई काम नहीं कर सकती है क्यों की UCIL के अन्दर प्रवेश वर्जित है पूर्व में युरेनियम कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया UCIL के बगल से चार किलोमीटर की जो सड़क गयी थी वो बाहर थी लेंकिन UCIL द्वारा जब नए चाहरदिवारी का निर्माण किया गया तो इसे बिना किसी को इजाजत के अतिक्रमित किया गया है वही यहाँ से हो गुजरने वाले बिजिली से तरीबन २० से २५ हजार की आबादी वाले उपभोगता किसी भी तरह के खामी होने पर प्रभावित होगे हलाकि इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के जमशेदपुर अंचल के अधिक्षण अभियंता आर जे सिंह और UCIL के इलेक्ट्रिक जी एम ,पी के धर के बीच बीते २६ अप्रैल को भी एक बैठक हुयी लेकिन उसमे कोई खास नतीजा नहीं निकला है वही अब जमशेदपुर अंचल के अधीक्षण अभियंता आर जे सिंह द्वारा डायरेक्टर जेनरल माइनिग सचिव से भी इस बात की शिकायत की जाएगी
Comments are closed.