सहरसा-सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के दो वार्ड हुआ खुली शौच से मुक्त

93

सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के दो वार्ड हुआ खुली शौच से मुक्त

अबतक पांच वार्ड हो चुका है खुले शौच से मुक्त
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड के सिटानाबाद दक्षिणी के दो वार्ड खुली शौच से मुक्त हो गया। शेष वार्डों में खुली शौच से मुक्त करने का अभियान तेजी से जारी है जल्द पुरे पंचायत को खुली शौच से मुक्त कर दिया जायेगा।
शनिवार को बीडीओ चंदा कुमारी, पंचायत के मुखिया हाशिना खातून ने पंचायत के दो वार्ड को खुली शौच से मुक्त होने का घोषणा किया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि सभी लोग शौचालय का उपयोग करें,शौचालय में शौच करने से स्वास्थ संबंध बहुतों समस्या का अपने आप सामाधान हो जाता है। बीडीओ ने कहीं कि जिस घर में शौचालय नहीं रहता है, लोग उसे अच्छी नजर से नहीं देखते है। हर व्यक्ति के घर में शौचालय रहना चाहिए।जिस घर में शौचालय बना होता है उस परिवार का सम्मान समाज में बढ़ा रहता है।
वही प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधी अरविंद सिह कुशवाहा ने कहा कि जो लोग शौचालय का प्रयोग करते है उसके घर में कम लोह बिमार पड़ते है। सभी लोग शौचालय का प्रयोग करें दुसरों को भी इसके प्रयोग के लिये प्रोत्साहित करें।
मुखिया हाशिना खातून ने कहीं कि सिटानाबाद दक्षिणा के वार्ड संख्या 01,08,12,03,04 में सभी परिवारों के घर में शौचालय का निर्माण हो गया। इसके साथ ही इस के पंचायत अब तक पांच वार्ड खुली शौच से मुक्त हो गया। शेष वार्डों में शौचालय बनाने का कार्य किया जा रहा है।
उस मौके पर पूर्व पंचायत पैक्स अध्यक्ष ईरफान खान, पंचायत समिति सदस्य सकील अहमद,उपमुखिया हारूण रसीद,तीन के वार्ड सदस्य छैदनी खातून,वार्ड चार के तनवीर आलम, मुखिया प्रतिनिधी मुस्ताक आलम,मो साबिर,मो फरमूद,मो समीद,मो सब्बीर,प्रखंड समन्वयक मो बसी उल्लाह,सरपंच प्रतिनिधी मो सलाउद्दीन आदि मौजूद रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More