जमशेदपुर। सबसे पुरानी आदिवासी जातियों में से एक सबर जाति जो झारखंड से विलुप्त होने के कगार पर है, इस जाति को बचाने के लिए ‘‘औसम इंडिया‘‘ नामक शहर की सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने आने वाले समय में इस सबर जाति के लिए भोजन और कपड़ों की उचित व्यवस्था करने की बात कही हैं। शुक्रवार को निर्मल गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संस्था के अध्यक्ष रोशन झा ने कहा कि सबर जाति की बेहतर जीवन यापन के लिए सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ उन लोगों तक पहुॅच रहा है कि नहीं इस पर भी संस्था के लोग नजर रखेंगें। उन्होंने आगे बताया कि आगामी दो अप्रैल रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन दयाल सिटी, छोटागोविंदपुर में किया जा रहा हैं, जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा रक्तदाता शामिल होंगें, ऐसी संभावना हैं।
मीडिया प्रभारी राकेश साहू ने कहा कि पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए संस्था के द्धारा प्रमुख रूप से स्वास्थ्य की देखभाल समेत कई कार्यक्रम जनहित मंे चलाये जा रहे है, अधिकांश कार्यक्रम दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र में हो रहा हैं। खेलकूद में आदिम जनजाति के प्रतिभावन लोगों को संस्था की तरफ से हर संभव सहयोग करने की बात भी उन्होंने कही, ताकि उनकी प्रतिभा में निखार आ सके एवं सहयोग के अभाव में उनकी प्रतिभा में कोई कमी नहीं रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा।
संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से महासचिव शैलेश कुमार, राजु गोप, बीके सिंह, राजकुमार, दीपक एवं पंकज आदि शामिल थे।
Comments are closed.