डीईओ पहुंचे कोशी दियारा, चादर व स्मृति चिन्ह किया प्रदान
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वुधवार को कोशी दियारा क्षेत्र का दौरा किया साथ ही कबीरा पंचायत के कबीरा मध्य विद्यालय में सी.आर.सी.की बैठक में भाग ले शिक्षकों को संबोधित करते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कई दिशा निर्देश दिए और अपने कार्य के प्रति लगनशील कर्त्तव्य निष्ठ रहने को कहा। उन्होंने फरकिया जैसे जगह में बिहार सरकार के द्वारा शराब बंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाए जाने को लेकर चिड़ैया संकुल समन्वयक सह बिहार प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम को बहुत बहुत धन्यवाद दिया, साथ ही चादर और गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट किया।
उन्होंने कहा सुदूर जैसे क्षेत्र में चुनौति था मानव श्रृंखला बनाना लेकिन श्री गौतम ने अपने कार्य के प्रति श्रद्धा रखा और दिन रात लोगों के बीच जगरूकता अभियान को चला कर डेंगराही घाट से चिड़ैया तक सफल मानव श्रृंखला का निर्माण कर इन्होंने साबित कर दिया की मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती।
इस मौके पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र पांडे भी साथ रहें। वही सुदर्शन कुमार गौतम ने सभी शिक्षकों से साथ मिलकर फूल माला डायरी और चादर भेंट प्रदान कर सभी अधिकारिगणों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
मौके पर बीआरपी राजीव रंजन ,तुषार देव ,विकाश कुमार,कबीरा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र कुमार,शम्भू कुमार शुभम,जयकुमार रंजन,रीना महतों,कुमारी कंचन,अरुणा कुमारी,विनीता,भारती, आलोक चंद्र,निरंजन कुमार,अजय कुमार,शुप्रिया भारती, शिव कुमार,जीवेश कुमार,रंजेश जोशी,नरेश पासवान चंदेश्वरी यादव,जवाहर पासवान,अरुण प्रियदर्शी,इत्यादि मौजूद रहे।
Comments are closed.