जमशेदपुर।
ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह रामनवमी अखाड़ा आगामी 7 अप्रैल दिन शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम के साथ निकाला जाएगा। क्योकि इस बार 6 अप्रैल दसमी को बृहस्पतिवार पड़ जाने के कारण समिति ने एक दिन बाद अखाड़ा निकालने का निर्णय लिया गया है। जिनको स्वेक्षा से जिस दिन भी अखाड़ा निकाले उससे हमारे समिति को कोई एतराज नहीं है ।
हमारी समिति जब जब भी ऎसी स्थिती पड़ी है तब तब शुक्रवार को ही झंडा निकाला गया है।हमारी पूजा इस शहर की सबसे पुरानी पुजा है और शांति एवं सदभाव की यह अखाड़ा जमशेदपुर की मिशाल है, रामनवमी हो या दुर्गापूजा सब में यह समिति अनुशासन को महत्व देती है.. इस बार अखाड़ा समिति बड़े ही धूमधाम से झंडा विसर्जन यात्रा निकालेगी.. अच्छे अच्छे खिलाड़ियों के द्वारा अखाड़ा मे प्रदर्शन किया जाएगा.. जिला प्रशासन से भी सप्रेम आग्रह है की पूजा करना अभब्याक्ति की आजादी है.. जो जिस दिन भी निकाले उसे प्रशासन अपना भरपूर मदद करे.. सभी जमशेदपुर के अखाड़ा समितिओ से भी आग्रह है कि आप को जिस दिन में भी अखाड़ा निकालने की इच्छा हो उस दिन पूर्ण स्वतंत्रता के साथ झंडा निकाले.. इस पर हमारा कोई बंधन नहीं है.. हमारी विवशता है कि हमारा अखाड़ा समिति बृहस्पतिवार पड़ने के कारण झंडा निकालेगी और यह झंडा शुक्रवार को शांति और अनुशासित होकर निकलेगा।
Comments are closed.