सीतामंढी- बैरगनिया निवासी पूर्व वार्ध्यडक्ष राजा बाबु उर्फ राजीव गौतम को अज्ञात समुह ने गोली मारी

189

सुरेश गुप्ता

सीतामढी (बैरगनिया) ।
पूर्व वार्ड पार्षद व ठीकेदार राजीव गौतम उर्फ़ राजा बाबू को दिनदहाड़े अपराधी ने गोली मारकर पैदल भाग निकलने में सफल हो गए।घायल का इलाज सीतामढ़ी के एक निजी किलिनिक में चल रहा है।घटना के विरोध में बाजार की दुकानें बंद हो गयी, लोगों ने सड़क जाम कर व टायर जलाकर प्रदर्शन किया।मिली जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य पथ स्थित न्यू महारानी साडी सेंटर दुकान पर राजाबाबू सोमवार की सुबह करीब 11 बजे आकर बैठे थे इसी क्रम में करीब 11.50 बजे पैदल पहुचे एक अपराधी ने करीब में पहुचकर गोली मार दी। दुकानदार चन्दन कुमार जायसवाल व अन्य लोग घायल को लेकर पीएचसी गए जहाँ हजारो लोगो की भीड़ जुट गयी।डॉ0 शंकर कुमार, डॉ0 जितेंद्र कुमार शाही ने घायल का प्राथमिक उपचार कर चिंताजनक स्थिति में सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।इधर दिनदहाड़े हुई घटना से आकोशित लोगो ने मुख्य पथ में सड़क जाम कर दिया वही जगह-जगह टायर जलाकर रोषपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की।घटना की सुचना पर जहाँ थनाध्यक्ष दल बल के साथ अस्पताल पहुचे थे वही एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह, डीएसपी कुमार वीर धीरेन्द्र घटना स्थल पर पहुचकर गहन जांच पड़ताल की। साडी सेंटर के मालिक के पिता अरुण कुमार जायसवाल से भी पूछताछ की।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैरगनिया में पहली बार अपराधियो ने दिनदहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, पुरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है वही व्यवसायी काफी दहशत मर है।पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर काफी गम्भीर है तथा गुप्त मंत्रणा कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More