शादी की नियत से अगवा करने की पिता ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की विशेष रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना के खम्हौती पंचायत के खम्हौती गांव से 18 मार्च को शादी के नियत से अगवा की गई लड़की को बख्तियारपुर पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से पंजाब के बठिंडा से बरामद कर लिया है साथ ही पुलिस ने एक युबक बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कुम्हारपुर गांव निवासी मो मोजाहीद अंसारी को भी हिरासत में लिया है। वही गिरफ्तार युवक को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और बरामद लड़की को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल व 164 के बयान हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस नाटकीय बरामदगी के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च को पंजाब के बठिंडा रेलवे स्टेशन पर अकेली बैठी एक युवती के वहां के चाईल्ड लाईन को फोन आया चाईल्ड लाईन ने तत्काल आरपीएफ बठिंडा को फोन कर लड़की को हिरासत में लेने को कहा।आरपीएफ ने लड़की को रेलवे स्टेशन से बरामद कर चाईल्ड लाईन के सदस्यों के समक्ष पुछताछ किया। लड़की से पुछताछ बाद बख्तियारपुर पुलिस से सम्पर्क कर मामले की जानकारी देने पर बख्तियारपुर पुलिस बठिंडा पहुंच लड़की को बरामद किया।
मालूम हो कि इस घटना के संबंध में अपहृत छात्रा के पिता हरेराम शर्मा ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि मेरी 18 वर्षीय पुत्री पुजा कुमारी (काल्पनिक नाम) 18 मार्च की सुबह करीब साढ़े नो बजे के करीब अपने विधालय के लिए घर से निकली थी।विधालय में परीक्षा संचालित हो रहा था देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो हमलोगों ने सबसे पहले विधालय के आसपास पता किया वहां नही मिलने पर उसकी खोजबीन अपने सभी सगे संबंधीयों के यहां की, पर उसका पता नहीं चल सका। अपहृत के पिता ने संदेह व्यक्त किया था कि पुत्री का किसी अज्ञात ने शादी के नियत से अपहरण कर लिया है हो सकता है उसकी हत्या करने उद्देश्य से कहीं छुपा दिया है।
फोटो: बठिंडा चाईल्ड लाईन से अपहृत को बरामद करती बख्तियारपुर पुलिस टीम।
Next Post
Comments are closed.