सुपौल-भाजपा प्रखण्ड कार्य समिति की बैठक आयोजीत

49
AD POST

 

AD POST

छातापुर(सुपौल )सोनू कुमार भगत |

सोह्टा पंचायत के मध्य विद्यालय गिरिधरपट्टी के प्रांगण में भाजपा प्रखण्ड कार्य समिति की बैठक रविवार को आयोजीत हुई |जिसमे बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ ने भाग लेकर आगामी 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस मनाने सहित अन्य कार्यक्रमों की तैयारी से जुडी रूप रेखा तैयार किया |प्रखण्ड अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण की अध्यक्षता में आयोजीत बैठक को सम्बोधित करते हुए छातापुर मंडल प्रभारी सह पूर्व जिला महामंत्री बैध नाथ भगत  ने कहा कि पार्टी की मजबूती हेतु  सभी कार्यकर्ताओ को संगठित होकर पार्टी के प्रति समर्पित बने रहना पड़ेगा | तभी पार्टी को और अधिक बल प्रदान होगा |मंडल अध्यक्ष श्री कर्ण ने कहा कि पांच बिधान सभा के चार राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओ में व्यापक ख़ुशी व्याप्त है |सभी कार्यकर्ता इसके लिए केंदीय नेतृत्व को बधाई दी है | क्योंकि केंदीय नेतृत्व में ही पार्टी की शानदार जीत संभव को सकी है |इसी लिए पंचायत सहित वार्ड स्तर के सभी कार्यकर्ताओ को समर्पित होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका देना अनिवार्य है |क्योंकि बूथ लेबल के कार्यकर्ताओ से ही पार्टी को व्यापक बल प्रदान होता है |उन्होंने आगामी 6 अप्रैल को आयोजीत होने वाली भाजपा की स्थापना दिवस को बूथ स्तर पर तथा 14 अप्रैल को अम्बेदकर जयंती सभी पंचायतो में धूम धाम से मनाये जाने को लेकर भी कई दिशा निर्देश पार्टी कार्यकर्ताओ को दिया |जबकि जिला स्तरीय वक्ताओ ने सभी कार्यकर्ताओ को उन्हें अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दवारा चलायी जा रही योजनाओ को जन जन तक पहुचाने के कार्य में ससमय जुट जाये |बैठक में बूथ कमिटी का गठन जल्द करने सम्बन्धी भी चर्चा हुई |इस मौके पर गोपाल नारायण सिंह ,शिव कुमार भगत ,सूरज चंद प्रकाश ,अरबिंद मेहता ,जगदीस मेहता ,नरेश मेहता ,राम मूर्ति मुखिया ,सोनू सिंह ,हरिहर प्रसाद सिंह ,सुधीर पाठक ,देव कृष्ण ,राम टहल भगत ,भोगानंद राजा ,बच्चन शर्मा ,दिन दयाल यादव ,रवि कान्त रवि ,बिनोद साह ,अजय गुप्ता ,शत्रुधन शर्मा ,रूपक कुमार सिंह ,हरिनंदन यादव ,जय नारायण शर्मा ,अनिल कुमार ,हरिहर प्रसाद आदि कार्यकर्ता मौजूद थे |बैठक समाप्ति उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओ ने बिजली दर में हुई बढ़ौतरी को लेकर स्कुल प्रांगण में ही मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन किया |

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More