- एक अप्रैल से सुनी जायेगी जनसमस्याएं
- भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने ज़ारी की अधिसूचना
जनशेदपुर। 25 मार्च
ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शनिवार को ज़ारी अधिसूचना में ज़िले के सभी भाजपा पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन ज़िला कार्यलय में जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्यों को पार्टी पदाधिकारी और मोर्चाध्यक्ष सुनेंगे एवं संबंधित माध्यमों से उनके निराकरण हेतु भी तत्पर रहेंगे। इस दिशा में उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारियों के सुनवाई हेतु सप्ताह में दिन भी सुनिश्चित किये हैं। सभी को इस बारे में कुछ दिन पूर्व हीं जिला पदाधिकारियों की बैठक में अवगत करा दिया गया था। वहीं शनिवार को सभी के लिए दिन भी तय कर दिए गए। इस बारे में भाजपा ज़िलाध्यक्ष की ओर से कहा गया कि सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र को आगे बढ़ाते हुए जनसमस्याओं के निराकरण हेतु पार्टी द्वारा ज़िला स्तर से प्रयास किया जा रहा है जिसके माध्यम से अनेकों कठिनाईयों का हल किया जा सकेगा। जनसहयोग की दिशा में यह एक अनूठा प्रयास होगा। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं से आत्मीयता बढ़ाने और उनके शिकायतों पर समंवय बनाने की भी दिशा में सांगठनिक दृष्टिकोण से भी यह प्रक्रिया सुलभ होगी। कहा कि प्रतिदिन पूर्वाह्न दस से अपराह्न एक तक जिला कार्यालय में पदाधिकारियों का बैठना अनिवार्य है। ज़ारी की गयी दायित्व निम्नलिखित है :
- सोमवार : चंद्रशेखर गुप्ता, विमल जालान, नीरू सिंह और पुष्पा तिर्की ।
- मंगलवार : अनिल मोदी, विमलकांत झा और विमल बैठा ।
- बुधवार : सत्यप्रकाश सिंह, राकेश सिंह और आफ़ताब अहमद सिद्दकी ।
- गुरुवार : बारी मुर्मू, अरुण मिश्रा, गोपाल जैसवाल और दीपक पारीक ।
- शुक्रवार : संदीप मिश्रा, परेश मुखी, मूचिराम बाउरी और अंकित आनंद ।
- शनिवार : भूपेंद्र सिंह , सुनील बारी और मनोज वाजपेयी ।
- रविवार : चितरंजन वर्मा, शिखा राय चौधरी, काजु शांडिल और अमरजीत सिंह राजा ।
Comments are closed.