रवि कुमार झा,जमशेदपुर25 अप्रैल
जमशेदपुर अभिभावक संघ के बैनर के नेतृत्व में सिदगोङा स्थित रामकिशन स्कुल के आठवी और नौवी के छात्रो का दल न्याय के लिए जमशेदपुर के उपायुक्त से मिला इन बच्चो के माता पिता भी साथ में मौजुद थे।इन छात्रो के माता पिता ने स्कुल के प्रबंघन पर लगभग 64 बच्चो को जानबुझ कर फेल करने का आरोप लगाया है .इस दौरान इनके द्वारा उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौपा गया ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि इस बार स्कुल प्रंबधन ने एक साजिश के तहत लगभग 64 बच्चो को फेल कर दिया है।64 बच्चो को एक साथ फेल कर दिए जाने से पुरा परिवार के लोग मानसिक रुप से परेशान हो रहे है । जमशेदपुर अभिभावक संघ के अघ्यक्ष उमेश खान ने बताया कि ये स्कुल सारासर आरटीआई रुल का उल्लघन कर रही है यदि फेल हुए बच्चो के मामले में स्कुल प्रबंधन कोई फैसला नही लेता है तो स्कुल के खिलाफ जोरदार अंदोलन अभिभावक संध अंदोलन करेगा। उमेश खान ने कहा कि इस स्कुल में जो शिक्षक औक शिक्षीकाए वो ट्रेङ नही है और फीस के नाम पर मोटी रकम वसुली जा रही है लेकिन जो स्कुल ने कार्यरत शिक्षको उचित वेतन नही मिल रहा है।
Comments are closed.