जमशेदपुर। 18 मार्च
मंत्री सरयू राय ने आज सोनारी दोमुहान के पास स्वर्णरेखा नदी पर पर बन रहे पुल और कांदरबेड़ा के पास एनएच 33 को जोड़नेवाली सड़क निर्माण की प्रगति की जानकारी पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से ली। मंत्री ने उन्हें निर्देश दिया कि आगामी बरसात के मौसम से पहले पुल और सड़क चालू हो जाये ताकि मानगो पर से भारी वाहनों के यातायात का बोझ हटे. मंत्री ने इस बारे में आज पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्त राम मीना तथा निर्माण में लगे अभियंताओं से बात की और निर्माण कार्य की विस्तार से जानकारी ली. अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि पुल का एक लेन बरसात के पहले चालू हो जायेगा. थोड़ी कठिनाई सड़क के 3 किलोमीटर में मुआवज़ा निर्धारण को लेकर है. मुआवज़ा पुरानी दर पर निर्धारित है. अब इसे नयी दर पर, यानी बाज़ार मूल्य से चार गुना अधिक पर निर्धारित किया जाना है.
श्री राय ने पथ सचिव से कहा कि नयी दर पर मुआवजे का निर्धारण कर इसकी मंज़ूरी के लिये यथाशीघ्र कैबिनेट मे प्रस्ताव भेजें ताकि बची हुई जमीन का अधिग्रहण कर सड़क का निर्माण शुरू हो और बरसात के पहले काम पूरा होकर यातायात आरम्भ हो जाये.
मंत्री ने कहा कि इस रास्ते से भारी वाहनों का आना जाना होने लगेगा तो मानगो पर से बड़ी गाड़ियों का यातायात बोझ खत्म हो जायेगा. यह काम बरसात तक हर हाल में पूरा करने का अल्टिमेटम श्री राय ने अधिकारियों को दिया है.
Comments are closed.