गम्हरिया
—–
कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख सह वरीय वैज्ञानिक अरविंद मिश्रा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर केन्द्र परिसर की जमीन के अतिक्रमण को रोकने की मांग किगया है। पत्र में बताया गया है कि भारतीय अनुसंधान परिषद द्वारा विŸा संपोषित एवं बिरसा कृषि विश्व विद्यालय की ओर से संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र के विस्तृत प्रक्षेत्र को अतिक्रमणकारियों से बचाना कठिन हो गया है। राज्य सरकार के इस विस्तृत फार्म एरिया की जमीन को कतिपय लोगों द्वारा मिट्टी डालकर भरा जा रहा है। इसकी सूचना देने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पत्र की प्रतिलिपि राज्य सरकार को भेजकर जमीन बचाने की गुहार लगाई गई है।
Comments are closed.