सुपौल-दो समुदाय मे जमकर मारपीट.कई घायल

72

छातापुर(सुपौल )सोनू कुमार भगत  |प्रखण्ड के रामपुर पंचायत के वार्ड 1 में मिटटी काटने को लेकर दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों  के कुल 16 लोंग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए है |जिसमे तिलाठी चौहान टोला के 14 तथा रामपुर सिद्दीकी चौक के दो लोग है | चौहान टोला के लोगो का कहना था कि एक बिशेष जाति समुदाय के दर्जनों लोगो द्वारा तीर, लाठी, भाला और फरसा से उन लोगो के जाती समुदाय के लोगो के साथ बेहरमी से मारपीट किया गया |वही बिशेष जाति समुदाय के लोगो ने विवादित मार्ग से गुजर रहे राहगीरों के साथ भी मारपीट की |  सभी जख्मियो को इलाज हेतु पीचसी छातापुर में भर्ती  कराया गया है | जहा उनका उपचार डॉ शंकर कुमार द्वारा किया  गया | घायलों में चौहान टोला के नन्द लाल सिंह (40 ),संतोष कुमार (30 ),प्रमोद सिंह (38 ),विजय सिंह (45 ),शिमला देवी (32 ),देव नारायण सिंह (55 )प्रमिला देवी (46 ),बिनोद सिंह ,धर्मेन्द्र सिंह ,सकल देव सिंह ,बचिया देवी ,सकल देव सिंह आदि के नाम शामिल है |जिसमे तीन नन्द लाल सिंह (40 ), देव नारायण सिंह (55 )प्रमिला देवी (46 ) (नाजुक )चिंता जनक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु दरभंगा के लिए रेफर कर दिया गया |जबकि घटना को लेकर दोनों समुदाय के लोगो में में व्यापक आक्रोश व्याप्त था |लेकिन घटना के तत्क्षण ही पुलिस तथा जनप्रतिनिधि के सुझबुझ के कारण स्थिति थोडा शांत हुआ |मामले को शांत करने को लेकर छातापुर सहित जदिया के थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ,भीमपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ,प्रतापगंज थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ,त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार आदि दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाले हुए थे|बताया जाता है कि  लालगंज पंचायत के वार्ड 12 स्थित  चौहान टोला के के नन्द लाल सिंह ,प्रमोद सिंह ,देव नारायण सिंह आदि अपने टोला के ठीक सामने स्थित रामपुर पंचायत के वार्ड 1 के खेत में परवल के पौधे में किट नाशक दवाइयों का छिडकाव करने गया हुआ था |इसी क्रम में ट्रेक्टर से तीन चार की संख्या में बिशेष जाति समुदाय के तीन चार लोग आ गये |उन्होंने परवल खेत से मिटटी की कटाई करना शुरू कर दिया  जिसे चौहान टोला के लोगो द्वारा मिटटी काटने से मना करने पर ट्रेक्टर चालक मो सजिर उर्फ़ ठाकुर सहित अन्य में चौहान टोला के लोगो के कहासुनी हो गयी |इसी क्रम में बिशेष जाति समुदाय के दर्जनों लोंग वहा पहुंचकर तीर ,भाला और लाठी आदि से मारपीट की घटना को अंजाम दिया | घटना के सम्बन्ध में जख्मी (पीड़ित )चौहान टोला के लोगो ने बताया कि उनके परिजनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि बिशेष जाति समुदाय के लोग उनके परिजनों को मारकर बेहोश कर दिया है |अपने परिजनों की हालत को देखकर चौहान टोला के लोग भी आक्रोशित होकर उनसे भीड़ गये |इस दरम्यान सुचना पर पुलिस भी वहा पहुँच गयी |इसी क्रम में चौहान टोला के लोगो ने बिशेष जाति समुदाय के एक व्यक्ति मो सजिर उर्फ़ ठाकुर को कब्जे में ले लिया |जिसे लाकर अपने टोला में बंदी बनाकर रख लिया |चौहान टोला के लोगो का कहना था कि दिन दहाड़े उन लोगो के महिला पुरुष परिजनों के साथ हिंसक रूप से मारपीट की घटना को अंजाम देकर बिशेष जाति समुदाय के लोंग अपना वर्चस्व ज़माने की कोशिश कर रहे है |जिसको लेकर उन लोगो के टोला वासियों में भय व्याप्त है |इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर बिशेष जाति समुदाय के एक व्यक्ति को कब्जे में लिया गया है |इस क्रम में बिशेष जाति समुदाय के लोगो दवारा पुलिस के सामने भी उन लोगो के सामने मारपीट किया | इधर बिशेष जाति समुदाय के लोगो ने भी राहगीर एक महिला  जो की मधेपुरा जिला के रामनगर की बतागी गयी है |उन्हें सहित जिला परिषद् पति उपेन्द्र प्रसाद सिंह को  कब्जे में लेकर स्थिति को तनाव पूर्ण करने की कोशिश किया |दोनों पक्ष दो खेमा में बंट कर अपने अपने जातीय लोगो के सहयोग से सड़क पर उतरने के लिए उतारू हो गया |लेकिन स्थिति कि सुचना पर आस पास के थानों के पुलिस भी पहुंचकर स्थानीय जन प्रतिनिधि के सहयोग से चौहान टोला के लोगो को समझा बुझा कर टोला वासियों द्वारा पकड़ में लिए गए मो सजिर उर्फ़ ठाकुर को   कब्जे में लेते हुए उन्हें पुलिस सुरक्षा में उपचार हेतु  भेजा गया| वही बिशेष जाति समुदाय के लोगो को भी समझाने हेतु पुलिस पहुंची |लेकिन वे लोग नहीं माने ,उनलोगों का कहना था की पहले मो सजिर उर्फ़ ठाकुर को  उन लोगो के समक्ष लाया जाय तभी पकड़ में लिए गए दोनों लोगो  को मुक्त किया जायेगा |पुलिस द्वारा मो सजिर उर्फ़ ठाकुर को  कब्जे में ले लिए जाने के बाद भी बिशेष जाति समुदाय के लोग नहीं मान रहे थे |मौके पर बीडीओ परवेज आलम ,पूर्व प्रमुख जहर आलम ,मो कुर्बान ,पूर्व मुखिया आफ़ताब आलम ,पूर्व जिला परिषद् सदस्य मो मस्तकिम शाह आदि के पहुचने और समझाने बुझाने के बाद बिशेष जाति समुदाय के लोग शांत हुए |और पुलिस के दवारा मो सजिर उर्फ़ ठाकुर से मोबाइल पर बात करने के बाद राहगीर एक महिला और जिला परिषद् पति उपेन्द्र प्रसाद सिंह दोनों को पकड़ से मुक्त किया |जिन्हें पुलिस द्वारा बीडीओ के वाहन से ही थाना लाया गया है | इसके बाद दोनों पक्षों की स्थिति तत्काल  शांत हुआ |लेकिन किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है |एसडीपीओ चन्द्र शेखर विद्यार्थी ,एसडीएम अरबिंद कुमार स्वंय से छातापुर थाना पहुचकर स्थिति का जायजा लेते हुए वरीय पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया |इसको लेकर पुलिस द्वारा दोनों टोला में पुलिस बल की तैनाती की गयी है |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More