संतोष अग्रवाल,22अप्रेैल
जमशेदपुर के पोटका प्रखण्ड के भाटिन पंचायत स्थित पंचायत भवन मे सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है पंचायत के मुखिया खेलाराम मुरमु ने बताया की पोटका प्रखण्ड के 34 पंचायत के अधिकतर नए पंचायत भवनो मे अभी तक बिजली की सुविधा नहीं है और पंचायत भवन मे बिजली लाने मे बहुत असुविधा हो रही थी जिसके कारण हमलोगो ने राज्य सरकार से पंचायत भवनो मे सोलर सिस्टम लगाने की मांग की थी , हमारी इस मांग को सरकार ने बहुत जल्द स्वीकृति दे दी एवं लगभग 1.50 लाख की लागत से यह सिस्टम युद्ध स्तर पर लगाया जा रहा है और एक सप्ताह के अंदर शुरु हो जाएगा ,
इस सिस्टम के चालू हो जाने से 24 घंटा बिजली की सुविधा रहेगी और पंचायत भवन मे कंप्यूटर लगाकर पूरे पंचायत को ऑन लाइन किया जाएगा एवं हमारे पंचायत की जो भी समस्या होगी हम मेल के द्वारा सीधे राँची मंत्रालय को दिया करेंगे , इस सिस्टम के लगने से हमारे पंचायत मे यह सुविधा होगी ,
24 घंटा भवन मे बिजली की व्यवस्था रहेगी , 1000 वाट डीसी विद्युत की व्यवस्था रहेगी , पूरा पंचायत का समस्या ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से रांची भेजा जाएगा , एवं पंचायत भवन मे ही ग्रामीणो को कंप्यूटर के माध्यम से पंचायत के जागरूकता कार्यक्रम चलेगी एवं पंचायत से होने वाली सुविधा की जानकारी दी जाएगी , इससे गांवो के विकाश मे वृद्धि होगी ,
आगे मुखिया ने बताया की पंचायत भवन के सामने ही सामुदायिक भवन , तहसीलदार भवन , लेम्प्स का निर्माण किया जाएगा जिसकी सुरुयात हो चुकी है , इन सबों से गाँव के विकाश मे तेज़ी आएगी ,
Comments are closed.