जमशेदपुर।08 मार्च( हि.स)
अगामी 25 मार्च से फरीदाबाद मे होने वाले 37 वां नेशनल आर्चरी चैपयिनशिप के लिए झारखंड टीम का आज चयन हो गया है। शहर के जे आर डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के आर्चरी मैदान रिर्कव और कंपाउण्ड दोनो को लिए टीम का चयन किया गया। टीम मे महिला वर्ग से राष्ट्रीय तीरंदाज दिपीका कुमारी और जयंत तालुकदार को भी खेलगे।
नए टीम में महिला वर्ग मे रिर्कव मे दीपिका कुमारी, अंकिता भगत, प्राची सिंह, स्नेहल दिवाकर को शामिल किया गया है। इसी में पुरुष वर्ग में जयंत तालुकदार, विनोद स्वांसी , ईन्द्रचंद स्वामी और ओकरम अशोक सिह को शामील किया गया है। जबकि कंपाउण्ड के पुरूष वर्ग मे कमलेश कुमार ;रमेश मुण्डा शहासाह, ,एस विरूली और दिपक कर्मकार को शामील किया गया है। वही महिला वर्ग मे ज्योति कुमारी,मधुमिता कुमारी,रजनी पात्रो और दुर्गावती शामील है।
गौरतलब है कि हरियाणा के फरीदाबाद में 25 मार्च से 30 मार्च तक 37 वां सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है।
Comments are closed.