ललन कुमार
शेखपुरा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली के दौरान जीविका की दीदियों ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करते हुए रास्ते में मिली शराब भठ्ठियों को ना केवल ध्वस्त कर दिया बल्कि शराब निर्माण कर रहे कारोबारी इन जीविका की दीदियों के तेवर देखते ही वहां से भाग खड़े हुए। घटना जिले से सुदूरवर्ती घाटकोसुम्भा प्रखंड अंतर्गत पानापुर पंचायत के जितवारपुर गांव की है ।जानकारी के मुताबिक मध्य निषेध अभियान तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर जीवका की दीदी इस क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली थी और इसमें करीब डेढ़ सौ जीवका की दीदी शामिल थी ।इसी दौरान जब वे उक्त गांव पहुंचे तो उन्हें शराब निर्माण की भनक मिली और जीविका की दीदियाँ उस स्थल की ओर एकजुटता से रवाना हो गई इतनी बड़ी तादाद में महिलाओं को अपनी ओर आते देख शराब कारोबारी वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान महिलाएं वहां पहुंच ना केवल भट्ठियां तोड़ी बल्कि 700 से 800 लीटर शराब को नष्ट कर दिया। मौके पर दीदियों ने कहा कि वह अपने क्षेत्र में शराब का निर्माण और कारोबार किसी भी हाल में नहीं होने देगी साथ ही उन्होंने महिलाओं को संदेश दिया कि वह भी अपने क्षेत्र में शराब कारोबार के प्रति सजग रहे। बहरहाल जीविका के दीदियों के इस कारनामे की जमकर सराहना की जा रही है
Comments are closed.