जमशेदपुर।
भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने मंगलवार सुबह चाईबासा स्वक्षता विभाग के जूनियर इंजीनियर रामप्रीत सल्हैता और क्लर्क रंजीत कुमार को घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया । दोनो को पास से घुस के आठ हजार और पांच हजार रुपये बरामद किया गए है। बताया जाता है कि पीएचईडी के ठेकेदार पंकज झा के द्वारा का कुछ पैसा बकाया था और उसे पैसा देने के एवज में दोनो के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत पंकज झा के द्वारा भष्ट्राचार निरोधक दस्ते को दिया गया था। उसी आलोक के शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
इस सर्दभ मे डी एस पी ( ACB ) अमर पाण्डेय ने बताया कि पंकज कुमार झा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में इनकी कंपनी नर्मदा कंस्ट्रक्शन के नाम से पंजीकृत है ।और नलकुप लगाने का काम करती है। इनका लगभग विभाग 23 लाख का बिल हुआ था। जिसमे दस प्रतिशत की राशी को चाईबासा स्वक्षता विभाग के जूनियर इंजीनियर रामप्रीत सल्हैता और क्लर्क रंजीत कुमार ने दोनो मिलकर रोक लिया था। उस राशी के एवज मे इनलोगो के द्वारा पांच घुस मांगा जा रहा था।इसकी शिकायत पकंज झा के द्वारा भष्ट्राचार निरोधक कार्यलय मे किया गया था। उसी की जांच की गई तो मामले को सत्य पाया गया। और कार्रवाई करते हुए दोनो को रंगेहाथ पकड़ा गया।
Comments are closed.