नई दिल्ली-खुशखबरी! अब पूरे देश में एक दाम में बिकेंगे बोतलबंद मिनरल वाटर

102

नई दिल्ली।

यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब देश के सभी रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, होटलों एवं मॉल्स में एक दाम में बोतलबंद
मिनरल वाटर मिलेगा. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बोतलबंद मिनरल वाटर की अलग-अलग कीमतों की शिकायतें मिलने के बाद मंत्रालय ने यह फैसला किया है.
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि अब हवाईअड्डों, होटल व माल सभी जगहों पर एक दाम में बोतलबंद मिनरल वाटर मिलेगा.
एयरपोर्ट, होटल व माल सभी जगह एक रेट में मिलेगी मिनरल वाटर बोतल।
12:15 PM – 6 Mar 2017
598 753
Ram Vilas Paswan
@irvpaswan
उन्होंने कहा, ‘उपभोक्ता मंत्रालय के उपभोक्ता फोरम में बोतलबंद पानी की अलग-अलग जगहों पर वसूली जाने वाली कीमतों से जुड़ी शिकायतें बड़े पैमाने पर आ रही हैं.’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘शिकायतों से पता चला है कि कंपनियों द्वारा बाकायदा अलग प्रिंट रेट दर्ज किया गया था. इसका कंपनियों से मंत्रालय द्वारा जवाब भी मांगा गया है.
शिकायतों से पता चला है कि कंपनियों द्वारा बाकायदा अलग प्रिंट रेट दर्ज किया गया था।इसका कंपनियों से मंत्रालय द्वारा जवाब भी मांगा गया है
12:17 PM – 6 Mar 2017
33 155
Ram Vilas Paswan
@irvpaswan
कंपनियों के हेल्पलाइन से लिंक होने से वे हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का खुद ही संज्ञान भी ले रही हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More