सुपौल– वृद्ध विकलांग निसहाय समन्वय समिति की बैठक हुई लिया गया कई निर्णय

48

सुपौल( छातापुर )सोनू कुमार भगत |

मध्य विद्यालय जीवछपुर के प्रांगण में रविवार को वृद्ध विकलांग निसहाय समन्वय समिति की बैठक निषाद प्रदेश संयोजक रामजीवन मुखिया की अध्यक्षता में हुई| जिसमे निसहायो के सहायता को लेकर निषाद समाज द्वारा संघर्षरत बनने का निर्णय लिया गया |आयोजीत बैठक को सम्बोधित करते हुए निषाद प्रदेश संयोजक श्री मुखिया ने कहा कि गरीब निसहाय  लोगो को वर्तमान में व्याप्त कुव्यवस्था ,भ्रष्टाचार के कारण  कई तरह के जवलंत समस्याओ से रूबरू होना पड़ता है |आज गरीब बुजुर्ग वृद्ध विकलांग आदि बिभिन्न बुनयादी सुख सुविधाओ से वंचित है |गरीबों को सरकारी योजनाओ से लाभान्वित करने को लेकर बिचोलियों दवारा अवैध राशि की मांग की जा रही है |नहीं देने की स्थिति में अधिकांस वाजिब गरीब सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित रह जाते है |लेकिन बुजुर्ग वृद्ध विकलांग के दुःख दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है |उन्होंने कहा कि कई तरह के सरकारी योजना इनके के लिए चलाये गए है’लेकिन फिर भी बिभिन्न तरह के समस्याओ से गरीब जूझ रहे है |उन्होंने कहा की इसी तरह के समस्याओ के निदान हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया है |जिसके तहत गरीबो को उनका वाजिब हक़ दिलाने का कार्य किया जायेगा |सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि गरीबो को उनका वाजिब हक़ दिलाने हेतु सर्प्रथम पूंजी वादी व्यवस्था को ध्वस्त करने की आवश्यकता है |क्योंकि इसके कारण ही घूसखोरी के बल पर गरीबो का हक़ संपन्न लोगो को मिलता है |जिसको लेकर उन्होंने समाज के लोगो से एकजुट होकर इसके खिलाफ आगे आने की बात कही |बैठक को  शुभ करण राम ,लूटनी देवी ,सत्य नारायण  ,सीता राम मुखिया ,ललिता देवी ,परमानद पासवान ,चक्रधर ऋषिदेव,राजेंद्र सिंह ,विपिन कुमार ,मसो परमेश्वरी देवी ,चन्द्रकला देवी ,भालो देवी ,कनिक राम आदि ने भी सम्बोधित किया |बैठक में सर्वसम्मति से बुजुर्ग वृद्ध विकलांग और विधवाओ के लिए बिभिन्न सुविधाए उपलब्ध करवाने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया |जिसमे बुजुर्ग वृद्ध विकलांग और विधवा पेंशन चार और पांच सौ से बढाकर दो हजार करवाने की मांग सहित अनाथ बच्चो को प्रतिमाह शिक्षा तथा जीवन यापन हेतु दो हजार प्रदान करने ,कबीर अन्तेशष्टि  योजना की राशी तीन हजार से बढाकर ग्यारह हजार की जाय ,मनरेगा योजना में सौ दिन के रोजगार को बढाकर तीन सौ पेंसठ दिन किया जाय,सरकारी विद्यालयों में ससमय पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जाय ,पेंशन योजना में बीपीएल की अनिवार्यियता समाप्त करने , बुजुर्ग वृद्ध विकलांग और विधवा के अशिक्षित  बच्चो को शिक्षित और शिक्षित को प्रशिक्षित कर रोजगार मुहेया करने आदि की मांग ,मनरेगा योजना में गरीबो को मिनले वाली रोजगार को बंद करने के तहत जारी मशीनी कार्य को पूर्ण रूपेण बंध करने ,गरीबो बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता 2006 से लागु किया जाय ,आदि शामिल है |इस मौके पर क्षेत्र के बिभिन्न पंचायतो के बड़ी संख्या में बुजुर्ग वृद्ध विकलांग और विधवा उपस्थित थे |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More