जमशेदपुर। 24 फरवरी
पानी कनेक्शन के देने मे हो रहे अवैध वसुली पर कार्रवाई को लेकर जमशेदपुर के पश्चिम विधायक सह मंत्री सरयू राय ने मानगो अक्षेस के विषेश पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की माग की है।इस पत्र की कापी आदित्यपुर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,के कार्यपालिका अभियंता को भेजा गया है।पत्र मे कहा गया है किविगत दो दिनों से समता नगर से शिकायत आ रही है कि वहाँ के घरों मे पानी का कनेक्शन देने मे अवैध वसूली हो रही है. अक्षेस कार्यालय मे ४१००/- रू० जमा कराकर लोग बैठे हैं पर उनके घर मे कनेक्शन नहीं हो रहा है. मगर जो ६०००/- रू० दे रहा है उसके घर मे तुरंत कनेक्शन हो जा रहा है. आज भी ऐसे दो घरों मे कनेक्शन होने का ब्योरा लेकर वहाँ के कुछ लोग मेरे यहाँ आये थे. वे काफ़ी उग्र थे.
गला संक्रमित होने के कारण मैं उनकी केवल सुन सका, बात नहीं कर सका और आपको या पेयजल स्वच्छता विभाग के सक्षम पदाधिकारी को भी फ़ोन नहीं कर सका. इसलिये एसएमएस भेज रहा हूँ.
यह एक अति गम्भीर मामला है. मैने उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी को समता नगर जाकर विशेष जानकारी देने के लिये कहा है. आप भी अपने स्तर से जाँच करें कि किसकी शह पर कौन ऐसा कर रहा है. ऐसा करने वाले प्लम्बर अक्षेस के हैं या पेयजल स्वच्छता विभाग के ठेकेदार के.संभव है अन्य मुहल्लों मेरी ऐसा हो रहा हो. पर लोग सूचना नहीं दे रहे हों. इस पर रोक लगनी चाहिये और दोषियों को चिन्हित कर दंडित करना चाहिये.
Comments are closed.