जमशेदपुर-एस ई रेलवे गर्मी छुट्टी मे कई जोड़े स्पेशल ट्रेन चलाएगी ,अधिसूचना जारी

81
AD POST

टाटानगर के यात्रियो को भी मिलेगा लाभ
जमशेदपुर।19 जनवरी
दक्षिण पुर्व रेलवे ने अगामी गर्मी छुट्टी मे यात्रियो की भीड़ से निपटने के तैयारियां अभीशुरु कर दी है।इसके लिए कई स्पेशल ट्रेने विभीन्न स्टेशनो से चलाने की घोषणा भी कर दी गई। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। ये ट्रेन हावड़ा ,सियालदाह ,रांची,टाटानगर से खुलेगी।
संतरागाछी( हावड़ा) – जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल
ये ट्रेन संतरगाछी से 9 मार्च से 29 जुन तक प्रत्येक गुरुवार को 02192 बनकर रात के 8.40 मे प्रस्थान करेगी और दुसरे दिन शुक्रवार को जबलपुर मे आगमन होगा। वही जबपुर से 8 मार्च से 28 जुन तक प्रत्येक बुधवार नबंर02192 बनकर 8.55 को रात को प्रस्थान करेगी। दुसरे दिन गुरुवार को शाम के चार बजे संतरागाछी मे आगमन होगा। इस ट्रेन का ठहराव खड़गपुर,टाटानगर ,चक्क्रधऱपुर, राउलकेला, झारसुगोड़ा, रायगढ,चापा,विलासपुर, पेड्रा रोड,अनुपपुर,शहडोल,उमरिया, न्युकटनी,दक्षिण कटनी सिहोरा स्टेशन पर अप-डाउन दोनो दिशाओ पर इन स्टेशनो पर होगा। इस ट्रेन में वातानुकुलित 3 टीयर -1 , वातानुकुलित-2 टीयर सह 3 टीयर-1,शयनयान-10 और साधारण श्रेणी के 4 कोच लगाये जाएगें। इसके बुंकिग 19 फऱवरी से शुरु हो जाएगी।
हटिया- हबिबगंज – हटिया (गरीब रथ स्पेशल)08633,08634
ये ट्रेन हटिया से 7 अप्रैल से 30 जुन तक प्रत्येक शुक्रवार को 08633 बनकर रात के 11.55 मे प्रस्थान करेगी और दुसरे दिन शनिवार को हबीबगंज मे रात के 9.10 मे आगमन होगा। वही हबीबगंज से 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को नबंर 08634 बनकर सुबह के 6.45 को प्रस्थान करेगी। दुसरे दिन सोमवार को सुबह के 5.50 को हटिया पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव, राउलकेला, झारसुगोड़ा, रायगढ,चापा,विलासपुर, पेड्रा रोड,अनुपपुर,शहडोल,उमरिया, बिदीशा,बीना और भोपाल मे अप-डाउन दोनो दिशाओ पर इन स्टेशनो पर होगा। इस ट्रेन मे 16 कोच वाले गरीब रथ के रैक होगे। और भाड़ा मे गरीबरथ के किराया के साथ साथ स्पेशल किराया लिया जाएगा।
शालीमार- जयपुर- शालीमार एक्सप्रेस (ए सी स्पेशल)
ये ट्रेन शालीमार से 3 अप्रैल से 26 जुन तक प्रत्येक सोमवार को 08061 बनकर रात के 8.20 मे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन बुधवार की जयपुर सुबह 6.35 मे आगमन होगा। वही जयपुर से 5 अप्रैल से 28 जुन तक प्रत्येक बुधवार नबंर08062 बनकर 12.45 को दोपहर को प्रस्थान करेगी। दुसरे दिन गुरुवार को रात के 11.20 को शालीमार पहुंचेगी ।इस ट्रेन का ठहराव खड़गपुर,टाटानगर ,चक्क्रधऱपुर, राउलकेला, झारसुगोड़ा, रायगढ,चापा,विलासपुर, पेड्रा रोड,अनुपपुर,शहडोल,उमरिया, कटनी , दामोह,सागर,बीना, गुना, कोटा,सवाई माधोपुर,वनस्थली नीवाई और दुर्गापुरा स्टेशनो अप-डाउन दोनो दिशाओ पर पर होगा। इसमे एसी 2 टायर 6 और ए सी 3 टायर के 10 कोच लगे रहेगे।
रांची – लखनऊ –रांची एक्सप्रेस
ये ट्रेन रांची से 1 अप्रैल से 24 जुन तक प्रत्येक शनिवार को 08639 बनकर रात के 9.05 मे प्रस्थान करेगी और दुसरे दिन रविवार को लखनऊ दोपहर 2.30 मे आगमन होगा। वही लखनऊ से 2 अप्रैल से 25 जुन तक प्रत्येक रविवार को नबंर 08640 बनकर शाम 3.45 को को प्रस्थान करेगी। दुसरे दिन सोमवार को 8.25 सुबह को रांची पहुंचेगी । इस ट्रेन का ठहराव रांची,मुरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा,गया,डेहरीआन-सोन,सासाराम,मुगलसराय,वराणसी स्टेशनो दोनो दिशाओ मे होगा।
रांची-छपरा-रांची एक्सप्रेस
ये ट्रेन रांची से 5 अप्रैल से 28 जुन तक प्रत्येक बुधवार को 08631 बनकर शाम के 6.05 मे प्रस्थान करेगी और दुसरे दिन गुरुवार को छपरा दोपहर 12.15 को पहुंचेगी। वही छपरा से 6 अप्रैल से 29 जुन तक प्रत्येक गुरुवार को नबंर 08632 बनकर दोपहर 2 बजे प्रस्थान करेगी। दुसरे दिन शुक्रवार को सुबह 5.35 को रांची पहुंचेगी । इस ट्रेन का ठहराव रांची,मुरी, बोकारो, गोमो, राजबेड़ा,घनबाद,चित्तरंजन, मघुपुर,जेसीडीह, झाझा, क्यूल, बरौनी,.समस्तीपुर,मजफ्फरपुर,हाजीपुर.और सोनपुर स्टेशनो पर दोनो दिशाओ मे होगा।
टाटा-काचेगोड़ा-टाटा एक्सप्रेस
ये ट्रेन टाटानगर से 7 मार्च से 27 जुन तक प्रत्येत मंगलवार को 07439 बनकर रात के 10.50 मे प्रस्थान करेगी और दुसरे दिन मंगलवार को काचेगोड़ा सुबह 5.00 मे आगमन होगा। वही काचेगोडा से 6 मार्च से 26 जुन तक प्रत्येक सोमवार को नबंर 07438 बनकर दिन के 1 बजे को प्रस्थान करेगी। दुसरे दिन मंगलवार को रात के 7..45 को रांची पहुंचेगी । इस ट्रेन का ठहराव चाईबास ,डोगापोशी,बांसपानी,जरोली,क्योझरगंढ, कटक, भुवनेश्वर ,
खुर्दारोड, ब्राहापुर,पलसा, श्रीकाकुलम रोड, विशाखापत्तनम ,विजयनगरम,विजयबाड़ा,गुटूर स्टेशनो पर दोनो दिशाओ मे होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More