सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती।
अनुमंडल के दो परीक्षा केंद्रों पर इंटर परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को दो परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। वहीं डीसी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा परीक्षा के दौरान बेहोश हो गई। छात्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है।
चौथे दिन की परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्राधीक्षक जर्रार जैदी ने बताया कि एक छात्रा को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है। डीसी इंटर कॉलेज के केंद्राधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि इस केंद्र से भी एक छात्रा को निष्कासित किया गया है। वहीं परीक्षा देने के दौरान एक छात्रा समर जया अचानक बेहोश हो गई। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई और छात्रा को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है। वहां छात्रा का इलाज चल रहा है।
इस बारे में चिकित्सक का कहना है कि छात्रा तनाव में रही होगी जिसके कारण वह बेहोशी हो गई होगी। केंद्र पर तैनात अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि छात्रा परीक्षा देने के एक घंटे बेहोश हो गई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments are closed.