जमशेदपुर।
नक्सली कानू मुंडा समेत सात नक्सलियों का समर्पण के बाद उनके निशानदेही पर जिला पुलिस के द्वारा crpf के सहयोग से बुरा बांदा क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान मरीज को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है इस बरामदगी में पुलिस के लूटी गए 5 राइफल भी बरामद किए गए हैं इस संदर्भ में जिले के ssp अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि जिला पुलिस के द्वारा विगत 3 माह में सीआरपीएफ के सहयोग से युक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एक नक्सली की मौत हुई तीन नक्सली गिरफ्तार हुए और 7 नक्सलियों ने समर्पण किया समर्पण नक्सलियों के निशानदेही पर जिला पुलिस एक्स एल आर 1,303रायफल ,इन्सास रायफल,315 रेगुलर रायफल 01,7.65पिस्टल मैगजीन सहित 03 ,9 एम एम का पिस्टल मैगजीन सहित 01 कार्रवाईन 01 ,देशी कट्टा 1 के साथ साथ काफी संख्या कारतुस भी बरामद किया गया है
Comments are closed.