विष्णु भैया ने की गर्जना,चुनावी हलचल तेज आवास पर किया सम्मलेन कार्यकर्ता हुए रेस

126

अजीत कुमार.जामताङा,10 अ्प्रैल
अबतक चुनावी गतिविधि पर खामोश रहे जामताड़ा विधायक विष्णु भैया ने चुनावी
हलचल तेज कर दी है. कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा और गुरूजी को जिताने की
अपील की. लगभग ५ साल बाद विधायक भैया बुधवार को पुराने फॉर्म में नजर
आये. सरे अटकलों पर विराम लगते हुए उन्होंने गुरूजी के पक्ष में शंखनाद
किया और कार्यकर्ताओं से जामताड़ा विधानसभा का रिकॉर्ड बरकरार रखने की
अपील की. उन्होंने स्पष्ट कहा की माता-पिता जैसे दुनिया में लाया वैसे
गुरूजी ने झारखंडी कहलाने का सौभाग्य दिया.
वैसे देखा जाये तो गुरूजी के लिए जामताड़ा और विधायक बिष्णु भैया कई मायने
में महत्वपूर्ण है. तमाड़ में मिली शिकस्त और सीएम की कुर्सी गंवाने के
बाद जब झामुमो में ख़ामोशी थी तब एक बार फिर विष्णु भैया ने गुरूजी को
जामताड़ा से चुनाव लड़ने का न सिर्फ न्योता दिया बल्कि विधानसभा सीट से
इस्तीफा भी दे दिया. तब विधायक भैया भाजपा से विधायक चुने गए थे. २००९
लोकसभा और जामताड़ा विधानसभा उपचुनाव में गुरूजी के लिए जोर लगा दी और
भारी मतों से चुनाव जिताया. दुमका लोकसभा संसदिये क्षेत्र के जामताड़ा
विधानसभा के मतदाताओं के बदौलत गुरूजी न सिर्फ लोकसभा बल्कि विधानसभा
उपचुनाव में भी भारी मतों से जीते.
हालाँकि दुमका लोकसभा के लिए अभी प्रत्याशियों की जद्दोजहद जोर नहीं पकड़ी
है. चेकअप के लिए दिल्ली जाने के बाद क्षेत्र कई तरह की अफवाहे उडी थी.
उनपर विराम लगते हुए विधायक विष्णु भैया ने कमर कस कार्यकर्ताओ से गुरूजी
को जिताने के लिए जोर लगाने की बात कह विरोधियो को खामोश करा दिया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More