राजकुमार सिन्हा,सरायकेला-खरसांवा,10 अप्रैल
ग्रमी शुरु होते ही पहाङो मे आग लगने शुरु हो गया कई पहाङो के जंगल में आग लग चुके है लेकिन वन विभाग के द्वारा आग बुझाने के लिए अभी तक कोई कारगार उपाय नही किया जा रहा है इसकारण पहाङो के बीच रहनेवाले ग्रामीणो मे रोष व्यक्त देखा जा रहा है गौरतलब है कि दलमा वन क्षेत्र मे काफी तदाद में महुआ के पेङ जिसके पत्ते सुखने पर जमीन पर गिर पङते है और पहाङो के पत्थर भी गर्म हो जाते है और घर्षण से आग लग जाते है वही दुसरी ओर चांडिल वन विभाग के कुरली गांव में आग लग गई हैं। जिससे वनपाल बी. राम बुझाने में लगे हुऐ । आग से कितने का नुकसान हुआ है समाचार लिखे जाने तक पता नही चल पाया है।
Prev Post
Comments are closed.