जमशेदपुर, 8 अप्रैल,
टाटा स्टील का अर्बन सर्विसेज विभाग मतदान के महत्व के प्रति
लोगाो को जागरुक बनाने और मतदाताओ काे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक शहर के विभिन्न
स्थानाे पर अर्बन सर्विसेज की टीम नुक्कड नाटक का मंचन कर रही है नुक्कड़ नाटक का शीर्षक है -‘‘अपने अधिकार की उपेक्षा ना करे ं, मतदान कर ें’’ आैर इसके माध्यम से मताधिकार के अधिकार का प्रयाेग करने के सबंध में सदेश प्रचारित किया जा रहा है।
नुक्कड़ नाटक टीम जमशेदपुर के विभिन्न जगहो पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर रही है शास्त्रीनगर, रानीकुदर, हरिजन बस्ती, त्रिमूर्ती चैक, बिरसा नगर, तिलका माझी बस्ती, कपाली बस्ती, जेमका े चैक, मनिफीट, मुस्लिम बस्ती, सरस्वती नगर, आ ेरा ंव बस्ती, काशीडीह बस्ती, लंका टोला और कुलुप टंगा बस्ती।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जहा ं यह अधिकार, भारतीय संसदीय लोकतंत्र की सबसे
बड़ी विशेषता है । वयस्क मताधिकार, मतदान करने का अधिकार है जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के
भारत के सभी नागरिको को प्रदान किया गया है, आैर इसका उद्देश्य युवाओ को उनके जनप्रतिनिधि के चयन का अवसर प्रदान कर मतदान की प्रक्रिया में उनकी अधिकतम भागीदारी
सुनिश्चित करना है टाटा स्टील को अर्बन सर्विसेज विभाग ने इसी उद्देश्य से जागरुकता अभियान की पहल की है ताकि शहरवासी अपने मतदान के अधिकार के महत्व को समझें और अपने मताधिकार का प्रयाेग साेच समझ कर कर दो।
Next Post
Comments are closed.