अमीत मिश्रा,जमशेदपुर .07 मई
शांतिपुर्ण चुनाव कराने के उद्धेश्य से पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने कमर कस तैयार दिखाई दे रही हैं।चुनाव के दौरान अप्रत्याशित घटनाओ को टालने के लिए जिला के उच्च पुलिस अघिकारी हेलीकाप्टर से अतिसंवेदनशील बूथो की निगरानी करेगे .इस संबध में पुर्वी सिहभुम के जिला के ग्रामीण अधीक्षक शलैन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य़ शीर्ष पुलिस अधिकारी हेलीकाप्टर के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में पङने वाले बूथो पर निगाह रखेगे। उन्होने बताया कि जिला पुलिस नें चुनाव आयोग को अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रो मे पङने वाले तकरीबन 8 से 10 बूथो को बदलने के लिए लिखा हैं।श्री सिन्हा ने कहा कि जिला पुलिस के द्वारा लगभग 150 पुलिस कर्मियों की टीम जिसमें कोबरा बटालियन के जवान भी शामील थे.विगत कुछ दिनो से लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रो मे अभियान चला रहे है.उन्होने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कैम्प लगाकार तथाकथित नक्सली बैठक कर रहे हैं।इस अधार पर छापामारी अभियान चलाया गया हालाकि इस अभियान में कुछ विशेष हाथ नही लगा,लेकिन चुनाव के पुर्व इस अभियान से नक्सलियो का मनोबल टुटेगा।गौरतलब हो कि कुछ दिन पुर्व ही पोटका के सुदुर ईलाको में पुलिस की तप्तरता ने एक बङी घटना को घटित होने से रोक दिया था।शांन्तिपुर्व चुनाव को कटिबद्ध जिला पुलिस लगातार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नक्सलियों के मनोबल को तोङने में लगी हुई है.हालाकि चुनाव के दौरान जिला पुलिस के साथ केन्द्र की पुलिस भी कदमताल मिलाते हुए दिखेगी।.ग्रामीण एसपी ने कहा कि जिला पुलिस ने चुनाव आयोग से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है ताकि चुनाव शांन्ति पुर्ण तरीकासे संपन्न हो सके ।
अब देखना दिलचस्प यह होगा कि इस शाह मत खेल में पुलिस शान्तिपुर्ण चुनाव के अपने इरादो मे सफल होती है या मावोवादी अपनी उपस्थिती दर्ज कराने हेतु पुलिस को सलामी देने मे सफल होते हैं।
Comments are closed.