नोट बंदी के 16 वे दिन आज रात 12 बजे के बाद से रेलवे स्टेशन हवाई अड़ड़े ,सरकारी अस्पताल और पेट्रोल पपो पर भी 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट नहीं चलेगे | 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने नोट बंद करने के एलान के बाद इन चार जगहों पर भी पुराने नोट चल रहे थे हलाकि 31 दिसंबर तक आप बैंको और डाकघर में पुराने नोट बदल सकते है वही आज से बैंक एटीएम और पेट्रोल पंपो के आलावा बिग बाजार से भी 2 ,000 रूपए निकाले जा सकेंगे | अभी बैंको से एक सप्ताह में 24 हजार रुपए और एटीएम से एक दिन में 2500 रूपए निकल सकते है | इन जगहों पर मिल रहे है पैसे
(1 ) आज से एटीएम कार्ड के जरिए बिग बाजार से दो हजार रूपए निकाल सकते है इसके लिए आसान प्रक्रिया है | एटीएम कार्ड को स्वाइप करे पिन डाले और 2 ,000 रूपए लिखे ,पैसा आपके हाथ में होगा | बिग बाजार ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है |
(2 ) आप पेट्रोल पंप पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करके 2 ,000 रुपए प्राप्त कर सकते है हलाकि यह सुविधा सब पेट्रोल पप पर नहीं मिलेगी | अभी यह सुविधा देश के करीब 2 ,500 पेट्रोल पप पर मिल रही है | डिजिटल शॉपिंग में बड़ा फायदा
बुधवार को सरकार ने लोगो को और राहत देते हुए कहा की आज से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जहा भी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है आपको अब सरचार्ज नहीं देना होगा |
Comments are closed.