जमशेदपुर ।
शुक्रवार को सामाजिक संस्था ’समर्पण‘ के संयोजक व युवा नेता श्री ललित दास ने राजकीयकृत हरिजन मध्य/उच्च विद्यालय, भालूबासा को समर्पण के आग्रह पर विधायक निधि से स्वीकृत तीन कंप्यूटर सेट सौंपे। ज्ञात हो कि विगत दिनों विद्यालय परिभ्रमण के दौरान विद्यालय के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक राणा विनोद कुमार सिंह ने एक अनुरोध पत्र श्री ललित दास को सौंपा था, जिसमें विद्यालय को पंखा, कंप्यूटर सेट आदि उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। श्री दास ने उच्च विद्यालय के लिए दो सिलिंग फैन एवं मध्य विद्यालय के लिए एक सिलिंग फैन तत्काल प्रदान करते हुए यह भरोसा दिया था कि उनकी मांग के अनुरूप उच्च विद्यालय को दो कंप्यूटर सेट एवं मध्य विद्यालय को एक कंप्टूयर सेट प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया जायेगा।
इससे पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में श्री ललित दास का स्वागत गुलदस्ता देकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने किया। मौके पर श्री दास ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आज के दिनों कंप्यूटर प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से विद्यार्थियों के उपयोग के लिए यह कंप्यूटर दिया जा रहा है। बहुत जल्द ही विद्यालय की आधारभूत संरचना को दुरूस्त करने का कार्य प्रारंभ होने वाला है। इसके निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारा विधायक निधि से अनुसंशित राशि स्वीकृत हो गयी है।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, कमलेश साहू, राजा साहू एवं ’समर्पण‘ परिवार के नीरज कैवर्त, रूपेश कुमार, ज्ञान, प्रदीप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.