पटना |
लंबे अंतराल के बाद पटना साहिब से भाजपा के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी और शुक्रवार
को प्रधानमंत्री पर जमकर आरोप लगाए | उन्होंने ट्वीट कर लिखा की में अपने तेज़ -तरार हीरो प्रधानमंत्री का सम्मान करता हु | उन्होंने लिखा की कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री ने सही समय पर सही निर्णय लिया | कालेधन पर अंकुश के लिए उनके द्वारा उठाया गया है गया यह साहसिक और बुद्धिमतापूर्ण कदम है | उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की में अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर बधाई देता हु | और उन्हें सलाम करता हु| हलाकि में अपनी टीम में शामिल कुछ लोगो को कमजोर योजना के कुप्रबंधन से निराश हु | उन्होंने लिखा की हम लोगो को आम आदमी को नुकसान पहुचाये बिना एक योजना को कैसे लागु किये जाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए था | उन्होंने लिखा की हमें यह नहीं भुलाना चाहिए की हमारी जो मतदाता है ,उनमे ज्यादा तर गरीब है भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अप्रत्यझ तोर पर कटाझ करते हुए अपने ट्वीट में लिखा की आज इतने दिनों बाद लोगो के राहत देने की घोषणाए की गई है। वह गरीब लोगो के जीवन की कीमत पर घोषित नहीं किया जाना चाहिए |
Comments are closed.