राजेस तिवारी
पटना |
संसद की शीतकालीन सत्र बुधवार को शुरू हो गया ,लालू की बेटी मीसा भारती अपने दो माह के बेटे को लेकर संसद पहुँची | मीसा जैसे ही बेटे को लेकर संसद पहुँची ,अन्य नेताओ के बीच चर्चा का विषय बन गया कई नेताओ ने उनके बच्चे को दुलारा | मीसा से पूछा गया की बेटे का नाम क्या रखेगी तो मीसा भारती ने कहा की अभी सोचा नहीं है जल्द ही नामकरण कर दूंगी | तभी किसी ने कहा की क्यों न इसका नाम नोटबंदी रख दिया जाये किसी ने कहा की हाल में मोदी सरकार द्वारा किए गए नोट बंदी को देखते हुए कुछ ऐसा नाम रखा जाए जो इस विमुद्रीकरण की नीति से मेल खाता हो | इसी क्रम में एक नेता ने सुझाव दिया की आप अपने बेटे का नाम संसद रख दीजिए
क्योंकि इसका जन्म आपके राज्यसभा सांसद बनने के बाद हुआ हुआ है | इस मामले में मीसा के पति शेलेष ने कहा की लोगो की मर्जी है की इसके आने के साथ ही नोटबंदी का फैसला हुआ है | इसलिए बच्चे का नाम नोटबंदी रख दिया जाए | में भी ऐसा चाहता हु ,मीसा के साथ बात कर जल्द ही बच्चे का नाम फाइनल किया जाएगा |
Comments are closed.