वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,3 अप्रेल
बिष्टुपुर मेन रोड में तलवार बिल्डिंग की विपरीत दिशा में वांच टावर टाटा स्टील के एमडी टी वी नरेन्द्न के द्वारा किया गया है। वांच टावर में लगी घड़ी तीन देशों का समय बताएगी। रोटरी इंटरनेशनल द्वारा लगाए टावर में सबसे ऊपर की घड़ी भारत तो उसके नीचे की दो घड़ी लंदन और सिंगापुर का समय बतायेगी। तीनों घड़ियां टाटा स्टील की विश्व के इन तीनों देशों में दमदार उपस्थिति का प्रतीक हैं। रोटरी इंटरनेशनल ने पूरे विश्व में इस तरह की पहली घड़ी यहां लगाई है जिसका उद्घाटन गुरुवार को किया जाएगा। इसकी लागत करीब चार लाख रुपये आयी है।
Comments are closed.