जमशेदपुर।
बैक मे लाईन लगाने को लेकर हुए विवाद को लेकर मानगो मे एक युवक के साथ पुलिस कर्मी मारपीट का मामला प्रकाश मे आया है। हालाकि स्थानिय लोगो के हस्तक्षेप के बाद दोनो को अलग कराया गया। लेकिन बाद मे उस युवक को हिरासत मे ले लिय़ा गय़ा है। वही सिपाही के डंडे से चोट लग जाने के कारण उसे ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल ले जाया गया।
घटना के सर्दभ मे बताया जाता है कि मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के शाखा मे एक युवक लाईन तोड़कर आगे लग गया। वहां डयुटी पर तैनात सिपाही ने उसे ऐसा करने से मना किया। इस दौरान उस युवक से उस युवक से सिपाही का बहस हो गया । और बहस के दौरान उस य़ुवक ने सिपाही पर हाथ चला दिया ।उसके बाद दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई।
वही इस सर्दभ मे उलीडीह थाना प्रबारी विनोद कुमार पासवान ने कहा कि बैक मे लाईन लगाने के दौरान एक सिपाही के साथ एक य़ुवक के द्वारा मारपीट किया गया है.उसे हिरासत मे लेकर जेल ले लिया गया है.उस पर सरकारी काम पर बाधा डालने का आरोप है।
Comments are closed.