जमशेदपुर।
जिले के करनडीह स्थित मैदान में आदिवासी यूथ ग्रुप द्वारा आयोजित सोहराय में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने भाग लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुख्यमंत्री श्री दास ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज का विकास उस समाज के युवा तय करते हैं इसलिए आदिवासी युवाओं को समाज, राज्य और देश के हित में सोचते हुए सरंचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ता या राजनीति जोड़ने का कार्य करती है न कि तोड़ने का, इसलिए वैमनस्यता और भेदभाव फैलाने वाली शक्तियों से आदिवासी युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है। सीएनटी एक्ट संशोधन के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संशोधन सिर्फ उक्त कानून का सरलीकरण है तथा राज्य के विकास एवम आदिवासी भाइयों के हित में है अतः चिंतित होने की आवश्यकता नहीं हैं। स्थानीय आदिवासी समुदाय की मांग पर उन्होंने घोषणा की कि आगामी वित्त वर्ष में करनडीह में जय पाल सिंह मुंडा स्टेडियम बनेगा। जबकि 2018 में आदिवासी कलाकारों के सांस्कृतिक विकास हेतु नगर भवन की तर्ज पर आदिवासी ऑडिटोरियम बनेगा। उन्होंने आदिवासी बच्चो की उच्च शिक्षा में सहायतार्थ फेलोशिप शुरू करने की बात भी कही। उन्होंने सोहराय की सभी को बधाई देते हुए कहा कि पशु पूजा के प्रतीक सोहराय पर हमें पशु धन के संवर्धन का संकल्प लेना होगा। इस दौरान यहाँ आयोजित मिस एवम मिस्टर आदिवासी के विजेताओं को मुकुट पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर स्थानीय संसद श्री विद्युत् बरन महतो तथा पोटका विधायक श्री मती मेनका सरदार ने भी संबोधित किया।
Comments are closed.