वरीय संवाददाता,जमशेदपुर.1 अप्रेल
ज्यो ज्यो चुनाव की तारीखे नजदीक आते जा रही है त्यो त्यो आरोप प्रत्यारोप का दौर बढता जा रहा है . झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने का मन बनाया है इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को फैक्स के माध्यम से समय की अनुमति माँगी है अभय सिह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी से ये सवाल पुछा जाएगा कि ईमानदारों की पार्टी कहे जानेवाली भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में शामिल व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है। किस परिस्थिति में ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। इसका जवाब लेने के लिए झाविमो के 2 हजार कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आने पर उनसे मुलाकात करेंगे। उन्होने कहा कि अगर मुलाकात करने से कार्यकर्ताओं को रोका गया, तो वे सड़क पर आंदोलन करेंगे।
Prev Post
Comments are closed.