वरीय संवाददाता, जमशेदपुर 1अप्रेल
मंदी के माहौल के बीच वित्तीय वर्ष 2014 में टाटा स्टील ने उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्ष 2013 के मुकाबले इस वर्ष हॉट मेटल व क्रूड स्टील का रिकार्ड उत्पादन हुआ। सेलेबल स्टील का आंकड़ा भी पुराने लक्ष्य से कहीं आगे निकल गया है। कंपनी ने वर्ष 2015 के लिए तैयार किए गए अनुमानित लक्ष्य में इस आंकडे़ को भी पीछे छोड़ने की योजना बनाई है। हालांकि व्यवसायिक माहौल चुनौतीपूर्ण बने रहने की आशंका भी व्यक्त की गई है। वर्ष 2013 में हॉल मेटल का उत्पादन 8.86 मिलियन टन था। वर्ष 2014 में आंकड़ा 11.74 फीसद बढ़कर 9.90 मिलियन टन हुआ है। वर्ष 2015 में इसमें 6.56 फीसद की वृद्धि के साथ आंकड़ा 10.55 मिलियन टन तक पहुंचने की संभावना है। ठीक इसी तरह क्रूड स्टील का ग्राफ इस बार 9.15 मिलियन टन है। अपेक्षा की गई है कि इसमें 6.56 फीस की बढ़ोत्तरी के साथ आंकड़ा 9.75 तक पहुंचेगा। इसी तरह सेलेबल स्टील का ग्राफ भी अगले वर्ष तक 8.95 मिलियन टन से बढ़कर 9.46 मिलियन टन तक पहुंच जाएगा। सेंटर फॉर एक्सीलेंस में पत्रकार वार्ता के दौरान एमडी टीवी नरेन्द्रन, ग्रुप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी की मौजूदगी में पावर प्वाइंट के जरिए उत्पादन संबंधी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन विभिन्न विभागों में बेहतर उत्पादन के लिए केक कटिंग समारोह हुआ। मुख्य समारोह वर्क्स जनरल ऑफिस में हुआ। कार्यक्रम को प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन एवं यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह ने संबोधित किया। दोनो ने यूनियन एवं प्रबंधन के समन्वय के मुद्दे पर अपने विचार रखे। इस दौरान यूनियन अध्यक्ष ने योजनाओं को लागू करने के लिए समय सीमा पर ध्यान देने के साथ बाहर से आने वाले लोगों को कंपनी के नियम व परंपराओं की जानकारी दिए जाने का मुद्दा उठाया। वहीं प्रबंध निदेशक ने कहा कि हम सबको मिलकर बेहतर काम करना चाहिए। इसमें किसी तरह का बाहरी-भीतरी का भेद नहीं होना चाहिए।
Comments are closed.