संजय कुमार सुमन
मधेपुरा
मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव का क्षेत्रीय दौरा चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरक्षण किया । सांसद के अस्पताल पहुँचते हड़कम्प मच गया। उन्होने अस्पताल मे भर्ती रोगियों से खाने पीने ने के बारे में पूछा गया।उस के बाद सभी प्रसव कक्ष की साफ सफाई को देखे। सांप और कुते के काटने पर दी जाने वाली दवाई का ब्यौरा मांगा। चिकित्सा पदाधिकारी डा.अमित कुमार द्वारा दवाई दिखाया गया। ग्रामीणो ने चौसा अस्पताल की स्थिति अत्यंत ही दयनीय बताते हुए कहा कि समय पर चिकित्सक नहीं रहता है और दवाई भी नहीं मिलती है। ग्रामीणों ने चौसा अस्पताल में एक महिला चिकित्सक की भी मांग किया। श्री यादव ने मौके पर उपस्थित स्वस्थ्य पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित पाए गए।
इस अवसर पर घोषई पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव ने लोक कल्याण को मद्देनजर रखते हुए चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को एक एम्बुलेन्स अपने तरफ प्रदान किया । जिसकी चाभी सांसद महोदय के हाथों से चिकित्सा पदाधिकारी डा.अमित कुमार को दिया गया और स्वयं गाड़ी को स्टार्ट किया। इस कार्य के लिये सांसद पप्पू यादव ने मुखिया सुनील यादव की तारीफ की। आमलोगों ने भी मुखिया सुनील यादव द्वारा एम्बुलेँस देने पर प्रसन्नता व्यक्त की। मौके पर स्वस्थ्य प्रबंधक मो0 शाहनवाज,डॉ उपेन्द्र नारायण दिवाकर,डॉ राजेश रंजन अदि मौजूद थे।
Comments are closed.