भू-माफियाओं एवं अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर प्रतिदिन रिपोर्ट करने का दिया निदेश
जमशेदपुर।
जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने कानून व्यवस्था से जुड़े जिले के तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की आकस्मिक बैठक बुलाकर सभी को कड़े शब्दों में हिदायत दी कि कानून व्यवस्था को सुचारू रखने में किंचित मात्र भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सरकारी भुमि को चिह्नीत कर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया
डीसी श्री कुमार ने मानगो, जुगसलाई व जेएनएसी क्षेत्रों में स्थित सरकारी भूमि के चकों को चिन्हित कर वीडीओग्राफी के उपरान्त बोर्ड लगाने का निदेश अपर उपायुक्त को दिया। उसके बाद भी अगर कोई सरकारी भूमी को घेरता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजे।
अवैध शराब बिक्री रोकने रोक के लिए उत्पाद विभाग की विफल
अवैध शराब बिक्री रोकने के मामले में उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से असंतुष्टि व्यक्त करते हुए उन्होंने सहायक आयुक्त उत्पाद को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी कि शहर में एक भी बूंद अवैध शराब बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसके लिए यदि उत्पाद विभाग को मानव संसाधन की आवश्यकता हो तो जिले से पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल दिया जाएगा।श्री कुमार ने अवैध शराब के खिलाफ आज से ही लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाने के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया। कहा कि टीमें बनाकर दिन में सुबह शाम दो बार छापामारी कर कृत कार्रवाई से प्रतिदिन उन्हें अवगत कराया जाय। उन्होंने बार-बार दोहराया कि उत्पाद विभाग और पुलिस सिर्फ छोटे अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाही कर खानापूर्ति मात्र न करें बल्कि इस पूरे संगठित अवैध धंधे के पीछे संलिप्त बड़ी मछलियों को जेल भेजें। इस मामले में पक्षपात या कोताही बरतने वाले अफसर नहीं बख्से जाएंगे।
पुलिस अपराधियो को सुची बना कर सी सी ए के लिए अनुशंसा करे
उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया कि जिले में चल रही विभिन्न आपराधिक गिरोहों के बीच गैंगवार को पूरी तरह खत्म करने के लिए संलिप्त लोगों के बारे में पर्याप्त गोपनीय आंकड़े जुटाकर शहर की अमन-शांति प्रभावित करने वाले सरगनाओं पर तड़ीपार की अनुशंसा करें तथा जिनके विरूद्ध गिरफतारी वारंट है उन्हें अविलम्ब जेल भेजें। जुआ, लॉटरी, हब्बा-डब्बा आदि पर लगातार कार्रवाई करने के अलावा पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए भी पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया।
कौन कौन थे मौजुद
उक्त बैठक में उपायुक्त के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, एसपी सिटी, एडीएम विधि-व्यवस्था, अपर उपायुक्त, एलआरडीसी, उप समाहर्त्ता सामान्य शाखा, उप समाहर्त्ता नजारत, अंचल अधिकारी, जन सम्पर्क पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद तथा तीनों अधिसूचित क्षेत्रों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.