ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ।
किसी भी बाजार में नामी गिनामी कम्पनीयों के शो रूम या दुकान खुलने से उस बाजार की रौनक बढ़ती है साथ ही वहां के लोगों को इसका फायदा होता है उक्त बातें सिमरी बख्तियारपुर के स्थानिय विधायक दिनेश चन्द्र यादव ने सोमवार को मुख्य बाजार के नेहरू मुहल्ला गली में योगमाया टीवीएस मोटरसाईकिल शो रूम के उद्वधाटन के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि अब सिमरी बख्तियारपुर बाजार भी जिला मुख्यालय जैसे बाजार की टक्कर में खड़ा हो रहा हैं। पहले से ही कई कम्पनीयों के शो रूम यहां है अब टीवीएस का भी हो गया यहां के लोगों को मोटरसाईकिल लेने के लिये जिला मुख्यालय या फिर अन्य जगह भटकने की जरूरत नही होगी। शो रूम उद्वधाटन के बाद पहला ग्राहक के रूप में संत जैवियर विधालय के डाईरेक्टर मनोज कुमार को स्कुटी की चाबी विधायक ने प्रदान की। वही शो रूम के प्रोपराईटर सह जदयू नेता वार्ड पार्षद चन्द्रमणी ने कहा कि कम्पनी की सभी माडल की गाड़ीया उपल्बध है साथ ही आधुनिक ओटोमेटिक वर्क शाप में कुशल मैकेनिक के द्वारा गाड़ी की सर्विसिंग की जायेगी। त्यौहार के मौसम में कई आर्कषक उपहार भी दी जा रही हैं। इस अवसर पर जदयू नेता अंजुम हुसैन,रेवती रमण सिह,गरीब दास,बिन्दु प्रसाद निराला,सोहन झा,रणवीर यादव,अमरेन्द्र कुमार,सुशील जयसवाल,पशुपति मंडल,गोरखनाथ केशरी,चन्द्रशेखर,चन्द्र मुकेश,ललन कुमार,अकलू दास आदि मौजूद थे।
Comments are closed.