जमशेदपुर-विशेष शिविर लगाकर किन्नरों (ट्रांसजेंडर्स) का किया गया आधार पंजीकरण

72
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला सूचना भवन परिसर में विशेष आधार कार्ड शिविर लगाकर ट्रांसजेंडर्स (किन्नरों) का आधार पंजीकरण किया गया। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार की पहल पर लगाए गए इस विशेष शिविर के आयोजन के पहले दिन 5 किन्नरों तथा 1 विगलांग महिला का आधार पंजीकरण किया गया। जिनके पास पहचान का कोई प्रमाण नहीं था उन्हें स्थानीय जन प्रतिनिधियों से प्रमाण पत्र लेकर अगले दिन आने को कहा गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा पेंशन, मुद्रा लोन, जन धन योजना, इंदिरा आवास आदि से किन्नरां को भी जोड़ने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से प्रयास किया जा रहा है। चूंकि सभी योजनाओं के लिए आधार कार्ड या अन्य पहचान प्रमाण आवश्यक होता है इस लिए प्रथम चरण में उनके आधार कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। डीपीआरओ संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल 31 अक्टूबर तक जिले के किन्नरों के आधार व मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके बाद उनके बैंक खाते खुलवाना, स्वयं सहायता समूह बनवाना, मुद्रा लोन आदि में समन्वात्मक सहयोग प्रदान कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। आज जिनका आधार पंजीकरण किया गया उनमें संजना किन्नर, अरूणा किन्नर, राजलक्ष्मी किन्नर, बिजली किन्नर, केटरीना किन्नर तथा संध्या पूर्ती शामिल हैं। शिविर के आयोजन में ई-डिस्ट्रिक्ट मेनेजर सादाब कुददूसी, सीएससी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर सन्नीकान्त व सरोज कुमार, प्रज्ञा केन्द्र संचालक हेमन्त सिंह, मुरारी कुमार व आरजू वख्स का तकनीकी सहयोग रहा। उक्त अवसर पर संजय विश्वकर्मा, आशा पाण्डेय, अनूप कुन्डु, गौरव घोष, रजनीस विक्टर नाग, जनेश्वर दास, ई रजनी, रितु शर्मा, स्मीता पाठक, अनूप कु0 पाठक, संदीप कु0 पाठक, अमित पोदार आदि उपस्थित रहे। किन्नरों को जागरूक करने में ’’शुभकामना फाउंडेशन’’ तथा ’’जागो जमशेदपुर जागो’’ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More