पटना-पप्पू यादव ने सुशिल मोदी और गिरिराज सिंह पर साधा निशाना कहा दोनों को भेजो जेल

80
AD POST

RAJESH 0010002

राजेस तिवारी 

AD POST

पटना |

जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में सुशील मोदी, गिरिराज सिंह जैसे नेता और बजरंग दल जैसे संगठन धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इन नेताओं को जेल भेज देना चाहिए।उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि इन नेताओं के कारण ही बिहारीगंज, रक्सौल, पूर्णिया और पीरो में धार्मिक उन्माद और अशांति की स्थिति पैदा हुई। बिहारीगंज चारदिनों तक चलता रहा। जब समाज बिखरने लगा तो लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की
नींद टूटी।उन्होंने कहा कि देश को धार्मिक उन्माद और गृहयुद्ध की ओर धकेला जा रहा है। पर्व- त्योहार और चुनाव के समय धार्मिक उन्माद और सौहार्द्र बिगाडऩे की कोशिश की जाती है। यह सब सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। इसमें राजनेताओं का हाथ है।मुस्लिम पर्सनल ला का मसला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के कारणही उठाया जा रहा है ताकि राजनीतिक लाभ लिया जा सके। पार्टी धार्मिक उन्माद की कोशिश की निंदा करती है।वहीं, पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता चौधरी द्वारा मधेपुरा, पटना पश्चिम, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, नालंदा, भोजपुर और गया जिला की अध्यक्ष को मनोनीत किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More