विजय सिंह ,बी.जे.एन.एन. ब्यूरो ,नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज नई दिल्ली के अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया.घोषणा पत्र में घर,स्वास्थ्य सुविधा एवं पेंशन देने की बात कही गयी है.
कॉंग्रेस्समुख्यालय में घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि कॉंग्रेस् ने हमेशा आम जन के लिए काम किया है और पुनः सता में आने पर गरीबो को स्वास्थ्य सुविधा ,वृद्ध ,विकलांगों ,विधवा महिलाओं को पेंशन एवं गृहविहीन तथा भूमिविहीन लोगों को जमीन और घर दिए जायेंगे घोषणा पत्र में मुद्रास्फीति को नियंत्रण करने और सरकार बनाने के बाद १० करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया गया है.लचीला श्रम कानून बनाने और विदेशों से काला धन वापस लाने का वादा भी घोषणा पत्र में किया गया है.निजी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण दिलाने की बात भी कही गयी है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आपकी आवाज़ हमारा संकल्प है का नारा दिया है.
इस घोषण पत्र को बनाने में पांच महीनो का समय लगा और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सुझाव पर बने घोषणा पत्र को बनाने में ५ महीने लगे और राहुल गांधी ने २७ जन सभाएं कर विचार एकत्रित किये. कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र को तैयार करने सम्बन्धी एक ६ मिनट का विडियो भी जारी किया गया .घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने जहा की यू,पी ए. की सरकार ने पिछले दस वर्षों में काफी अच्छा काम किया है और देश को प्रगति के रास्ते पर अग्रसर कराया है.घोषणा पत्र में राहुल गांधी को महत्व देते हुए बड़ी फ़ोटो लगायी गयी है.
Prev Post
Comments are closed.