वरीय संवाददात.जमशेदपुर,25मार्च
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी। यह बात मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने बाराद्वारी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग राज्य के स्थापना काल से की जा रही है, परंतु केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण यह संभव नहीं हो पाया। मित्तल ने कहा कि जेएमएम ने हमेशा अपना आंदोलन कांग्रेस के हाथों बेचा है। इस दौरान पार्टी के कार्यालय में रीजनल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया गया।
प्रेम मित्तल ने कहा कि डॉ. अजय कुमार मध्यावधि चुनाव जीत कर सांसद बने थे। मध्यावधि चुनाव और अभी के चुनाव की परिस्थिति अलग है। यह चुनाव प्रधानमंत्री के लिए हो रहा है और झाविमो के पास प्रधानमंत्री का कोई उम्मीदवार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य की सभी 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं और हर सीट पर दूसरी पार्टियों से भाजपा का ही मुकाबला है। इस चुनाव में भाजपा का मुख्य मुद्दा महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के साथ ही आंतरिक सुरक्षा भी है।
Comments are closed.