वरीय संवाददाता.जमशेदपुर,24 मार्च
जमशेदपुर के बोङाम थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक दहला देनेवाली घटना का मामला प्रकाश मे आया है।जहाँ पारिवारिक विवाद के कारण पति पत्नि ने मिलकर एक महिला की हत्या कर दी ।वो भी ऐसी हत्या की महिला का सिर घङ अलग कर दिया गया हांलाकि गांव वालो की मदद से दोनो को पुलिस ने पकङ जरुर लिया हैं।
घटना के संबघ मे बताया जाता हैं कि बोङाम थाना के मिर्जाडीह के रहनेवाले मशरुई हाँसदा का किसी बात को लेकर अपने पङोसी सुखदेव हांसदा और सरिता हांसदा से किसी बात को लेकर बीती रात झगङा हुआ था।सोमवार की सुबह मशरुई हाँसदा अपने बेटी के साथ जा रही थी रास्ते में रोककर सुखदेव हांसदा और सरिता हांसदा ने मिलकर कोल्हाङी से मशरुई पर हमला कर दी जब तक मशऱूई कुछ समझ पाती तब तक कोल्हाङी के के वार से वही पर धराशायी हो गई ।इतना से मन भरा नही तो सुखदेव हांसदा और सरिता हांसदा ने मशरुई की कोल्हाङी से मार कर सर को धङ से अलग कर दिया ।मशरुई हाँसदा की बेटी गाँव मे जाकर घटना की जानकारी दी .गाव वालो के सहयोग से सुखदेव हांसदा और सरिता हांसदा दोनो को पकङ लिया गया हैं।हत्या में प्रयुक्त कोल्हाङी को पुलिस को जब्त कर लिया हैं।और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है।और जाँच मे जुट चुकी हैं.
Comments are closed.