वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,25मार्च
विधुत महतो को जमशेदपुर से भाजपा का टिकट मिलते ही यहाँ पर भाजपाईयों मे नाराजगी दिख रही है .अभी तक भाजपा के वरीय नेता सरयु राय इस मामले में अपने पत्ते नही खोले हैं।रविवार को इस मामले को लेकर जमशेदपुर पश्चिम विघानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक बिस्टुपुर स्थित सरयु राय के अवास में संपन्न हुई।इस बैठक में 7 मण्डलो के अघ्यक्ष सही कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजुद थे।हालाकि यह बैठक में सभी कार्यकर्ताओ की नाराजगी को लेकर बैठक थी ,लेकिन बैठक के बीच में अचानक विधुत महतो के पहुँच गए।इसबीच कार्यकर्ताओं ने विधुत महतो के समक्ष नाराजगी व्यक्त की ।नाराज कार्यकर्ताओ से विधुत महतो ने कहा कि वे हर कार्यकर्ताओ से मिलेगें और नाराजगी दुर करने की प्रयास करेगें.
बैठक में पहुँचने के बाद कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए विधुत महतो ने कहा कि वे कार्यकर्ताओ के साथ खङे है।हर वक्त खङे रहेगे ।वे पार्टी में आए है तो पार्टी के प्रति समर्पित रहेगें।किसी भी हालत में पार्टी के प्रति वफादार रहना है जिस प्रकार हमने जेएमएम में 35 साल निरविवाद सेवा की उसी प्रकार वे भाजपा एक सच्चे कार्यकर्ताओ के बीच रहेगें।
दिनेशानन्द गोस्वामी ने कहा कि इस बार चुनाव में राज्य का विकास कैसे हो उसको देखना है युपीए की विफलाताओ को जनता को बताना हैं।और नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना ताकि देश को अच्छा माहौल मिल सके।
सरयु राय ने कहा कि भाजपा को जीत के लिए हमें तैयार रहना है ।राय ने कहा कि एक बुथ पर दस युथ के को लेकर तैयार रहना है सारे मण्डलो को देखना ये है किस प्रकार हमारे दल को ज्यादा से ज्यादा मत मिले।
Comments are closed.