वरीय संवाददाता,23मार्च
आम आदमी पार्टी में कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं है पार्टी दलालो के चुंगल में फंस चुकी है और टिकट का बँटवारा बंद कमरे में हो रहा है यह गंभीर आरोप किसी दूसरे दल का नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के सक्रीय सदस्य सह आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश महतो ने कहा ,
दिनेश महतो ने पत्रकारों को बताया की जमशेदपुर लोकसभा सिट से आम आदमी पार्टी द्वारा ऐसे उमीदवार का चयन किया गया है जिसने कभी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ा है , और पार्टी के संविधान को भी पूरा नहीं करता है , ऐसे आदि को पार्टी ने टिकट दिया अहै जो कुछ महा पहले ही आप से जुड़ा है , जबकि वर्षों से आप का साथ देने वाले एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले सच्चे कार्यकर्ता का पार्टी ने अपमान किया है ,
दिनेश ने बताया की एक माह पहले बोकारो में दिल्ली से आए आप के तीन लोगो ने प्रत्याशी के तौर पर हमारा इंटरव्यू लिया था उस इंटरव्यू में कई प्रत्याशी शामिल थे , लेकिन उनमे से किसी का नाम भी लोकसभा चुनाव के उमीदवार के रूप में नहीं आया बल्कि कुमार चंद्र मार्डी का नाम की घोषणा किया गया जो इंटरव्यू में था ही नहीं यह हमारे साथ विश्वासघात है ,
दिनेश महतो ने बिन्दुवार कुछ बाते कही जो इस प्रकार है …. दलालो के चुंगल में फंस गए है केजरीवाल , ऐसे प्रत्याशी का नाम जमशेदपुर लोक सभा से लाया जा रहा है जिसकी हार सुनिश्चित है , जिसने पुरे जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं लड़ी , मुद्दा से भटक गयी है आम आदमी पार्टी , इसलिए में निर्दलीय के रूप में चुनाव लडूंगा ,
जादूगोड़ा के आप कार्यकर्ता सोनू कालिंदी , काशीनाथ सिंह , मनोज सिंह ने कहा की आप में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है और पार्टी अपने उद्देश्य से भटक गयी है , हमने पार्टी का दामन भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने पर पकड़ा था अब ऐसे आदमी को उमीदवार बनाया गया है जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई काम ही नहीं किया है और वह लोगो को बांटने का काम करता है ,
Comments are closed.