जमशेदपुर,23 मार्च
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 339वें नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन आज रेड क्रॉस की वरीय महिला टीम द्वारा किया गया। शहर के जाने माने समाजसेवी स्व. पी. एन. कमानी के पुण्य स्मृति में आयोजित इस नेत्र शिविर में आज 54 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन रेड क्रॉस के नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया। शिविर के दौरान रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयस, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, श्याम सुन्दर भोतिका, टैगोर सोसाईटी फॉर रूरल डेवलपमेंट के श्री बख्शी, रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन डी के घोष, आरोही की सदस्या तथा श्री सुब्रतो सरकार मुख्य रूप से उपस्थित थें। रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि कल ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा ऑपरेशन कराये लोगों को चश्मा, डेढ़ महीने की दवा देने के साथ साथ ऑपरेशन कराये आंखों के देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जायेगी।
Comments are closed.