जमशेदपुर।
महुआ टीवी फ़ेम अनुराधा ओझा जी को ब्राह्मण युवा शक्ति संग के शिष्टमंडल ने उनके उलियान स्थित आवास पर पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया । संघ के सदस्यों ने इस दौरान उन्हें औपचारिक सदस्यता दिलाते हुए ज़िले में संघ की महिला इकाई को सशक्त बनाने हेतु बतौर संयोजक पदभार ग्रहण कराया । विदित हो की अनुराधा ओझा महुआ टीवी के प्रसिद्ध रियलिटी शो भउजी नंबर 1 की विजेता भी रह चुकी हैं । उन्होंने संघ के आग्रह स्वीकारते हुए समाज हित में सदैव अपने सहयोग का आश्वासन दिया । इस दौरान उनके पति अमित ओझा के अलावे ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संयोजक अप्पू तिवारी , पवन ओझा , अभिषेक पांडेय , रवि पांडेय , अभिषेक ओझा , सत्यम पांडेय , आर.के.दुबे , एल.एन. पांडेय , बीएन तिवारी , अंकित आनंद समेत अन्य मौजूद थें ।
Comments are closed.