जमशेदपुर-टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स रिसर्च सेंटर के लिए टाटा स्टील ने किया आईआईटी मद्रास के साथ करार

224
AD POST

 

जमशेदपुर।

टाटा स्टील ने आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क में टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स रिसर्च सेंटर (टीएसएएमआरसी) की स्थापना करने के लिए 16 अगस्त को इंडियन इंस्टीट्यूटफ ऑफटेक्नोलॉजी, मद्रास के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किया। ज्ञात हो कि टाटा स्टील को एडवांस्ड मैटेरियल के क्षेत्र में दीर्घकालिक रणनीतिक खाका विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिसके आलोक में यह पहल की गयी।

पिछले कुछ दशकों के दौरान विश्व की अनुसंधान प्रयोगशालाओं ने कई नये मैटेरियल पर काम किया है। इन्हें मुख्यतः एडवांस्ड मैटेरियल (उन्नत पदार्थ) कहा जाता है। इनमें भौतिक और रासायनिक गुणों का अनोखा मिश्रण पाया जाता है, जो परंपरागत मैटेरियल में या तो नहीं होते हैं या उन्हें हासिल करना कठिन होता है।

AD POST

इस अवसर पर अपने संबोधन में डाॅ0 गोपीचंद ने कत्रागड्डा, ग्रुप चीफ, टेक्नोलॉजी ऑफिसर, टाटा संस ने कहा, ‘‘आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क में टीएसएएमआरसी की स्थापना से मैं रोमांचित हूं। यह सेंटर टेक्नोलाॅजी में साइंस और मैटेरियल की प्रगति को गति देने के लिए टाटा स्टील के प्रयास का एक हिस्सा है। आंतरिक शोध एवं बाहरी सहयोग के कारण आर ऐंड डी में कंपनी की परंपरागत पकड़ है। मुझे खुशी है कि टाटा स्टील ने एडवांस्ड मैटेरियल के क्षेत्र में टाटा ग्रुप कंपनियों के लिए एक वैश्विक लीडरशिप स्थिति देने की जिम्मेदारी ली है। मैं आशा करता हंू कि आईआईटी मद्रास के साथ सहयोग जारी रहेगा और निश्चित रूप से टीएसएएमआरसी आईआईटी मद्रास के अनुसंधान कार्यक्रम को और मजबूती प्रदान करेगा।

टाटा स्टील टीक्यूएम प्रेसिडेंट  आनंद सेन  के अनुसार, टाटा स्टील पिछले कई वर्षों से आईआईटी मद्रास के साथ विशेष रूप से मैटेरियल कैरेटक्राइजेशन, हीट ट्रांसफर और प्रोसेस रिसर्च  में विस्तृत रूप से सहयोग कर रही है। इस यात्रा में टीएसएएमआरसी एक नया अध्याय है, जो एडवांस्ड मैटेरियल के सिंथेसिस, डिजाइन और साॅल्यूशनिंग में नये क्षितिज प्रदान करेगा।

उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आरंभ में यह सेंटर कार्बन-आधारित पदार्थों का इस्तेेमाल कर हरित ऊर्जा और हल्की प्रौद्योगिकियों को विकसित करने पर फोकस करेगा। इसके अलावा, टीएसएएमआरसी स्टील से परे अनुप्रयोगों को विकसित करने के लिए टाटा ग्रुप से विशेषज्ञता और ज्ञान हासिल करेगा। टाटा स्टील को आशा है कि आने वाले दिनों में यह सेंटर भारत में एडवांस मैटेरियल रिसर्च और टेक्नोलाॅजी डेवलपमेंट का केंद्र बनेगा।

सेंटर के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हुए प्रो. भास्कर राममूर्ती, डायरेक्टर, आईआईटी मद्रास ने बताया कि आईआईटी मद्रास के पास विश्व स्तरीय फैकल्टी, विद्यार्थी और उपकरण हैं, जो नये पदार्थों के साथ अनुप्रयोगों के सृजन के लिए अगली उपलब्धि प्रदान कर सकता है। आईआईटी मद्रास का रिसर्च पार्क सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए एक सर्वश्रेष्ठ परितंत्र प्रदान करता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More