जमशेदपुर।
उत्कल एसोसिएशन मे ओडिशा के प्रसिद्ध कवि गंगाधर मेहेर की जयन्ती डॉक्टर विधुभूषण भुइयां के अध्यक्षता मे मनाई गई ।इस कर्यक्रम के मुख्य अथिति ओडिशा के सम्बलपुर जिले बीजेपुर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ बब्रूबाहान महापात्र थे ।उन्होने दीप प्रौजौलित कर तथा गंगाधर मेहेर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यकर्म का शुभारम्भ किया ।एसोसिएसन के महासचिव तरुण कुमार महाँति ने अतिथियों का का स्वागत करते हुऐ गंगाधर मेहेर की जीवनी पर प्रकाश डाला ।मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य मे कहा कि गंगाधर मेहेर ओडिया साहित्य जगत मे एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिनकी लिखी हुई रचनाएँ लोगों को अपने जीवन मे कुछ कर गुजरने की शिक्षायें प्रदान करती है । ओडिया साहित्य क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान के लिये जमशेदपूर के कवि काशीनाथ गौड़ को उत्कल एसोसिएशन की ओर से मुख्य अतिथि ने शाल ओढाकर तथा एक मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।इस पावन अवसर पर काशीनाथ गौड़ द्वारा लिखी पुस्तक कवितांजलि का विमोचन किया गया । अंत मे एक कविता पाठ का आयोजन किया गया ।इस कविता पाठ का संजोजना प्रदीप कुमार दास ने की ।इस कवि सम्मेलन मे काशीनाथ गौड़ , बादल भुईंया , मणिचरण साहू , प्रदीप कुमार दास , हिरेँद्र कुमार सिंहदेव, जयराम दासपात्रा,किशोर नायक ,मनोज साहू , मनोरँजन गौड़ आदि सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।उत्कल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकान्त पति ने मुख्य अतिथि को शाल ओढा कर प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.